पाकुड़ : जिले की पाकुड़ विधानसभा, महेशपुर विधानसभा और लिट्टीपाड़ा विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. हालांकि, महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या में 153 में मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया था, लेकिन अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने और आश्वासन देने के बाद दोपहर के लगभग 1:00 बजे मतदान शुरू हुआ.
महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह
वहीं, मतदान को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आया. शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों पर महिला वोटर्स की भीड़ नजर आई. महिलाओं ने खुद भी मतदान किया और दूसरों को भी वोट करने के लिए प्रेरित किया. कुछ महिला मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर मतदान किया है. वहीं कई महिला मतदाताओं ने रोजगार, बिजली और पानी आदि मुद्दे को लेकर वोटिंग की.
बाबूधन मुर्मू ने जीत का दावा किया
इधर, लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू ने विभिन्न बूथों का जायजा लिया. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि इस बार के चुनाव में ग्रामीण सहित शहरी इलाकों में लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया है. बाबूधन ने अपनी जीत का भी दावा किया है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है.