छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी में शांति समिति की बैठक, मूर्ति विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Peace committee meeting in Chirmiri - PEACE COMMITTEE MEETING IN CHIRMIRI

चिरमिरी में शांति समिति की बैठक पुलिस की मौजूदगी में हुई. शांति समिति की बैठक में ये तय किया गया कि दोनों समाज के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएंगे. बैठक में समाज से जुड़े बड़े बुजुर्ग शामिल हुए.

Peace committee meeting in Chirmiri
चिरमिरी में शांति समिति की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 2:41 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने चिरमिरी में बैठक की. शांति समिति की बैठक में समाज विशेष के लोग शामिल हुए. बैठक में आए सभी लोगों ने एकमत में कहा कि प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहार को मनाया जाएगा.

शांति समिति की बैठक:शांति समिति की बैठक में जिला प्रशासन की और से एसडीएम भी मौजूद रहे. बैठक में शामिल लोगों ने बिजली व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन से सवाल पूछा. प्रशासन की ओर से कहा गया कि ''जो भी समस्याएं बिजली को लेकर उठाई गई हैं उसे समय रहते दूर कर लिया जाएगा''.

शांति समिति की बैठक (ETV Bharat)

''जिन पंडालों में मूर्तियां बिठाई गई हैं उनका विसर्जन किया जाएगा. उसी दिन ईद मिलादुन्नबी का भी त्योहार है. त्योहार के मौके पर जुलूस भी निकाला जाएगा. पूरे क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी. समाज विशेष के लोगों ने कहा है कि वो शांतिपूर्वक त्योहार को मनाएंगे, शहर में अमन और शांति कायम रखने में मदद करेंगे. बिजली व्यवस्था में सुधार का भी सवाल सामने आया है''. - विवेक पाटले, थाना प्रभारी, चिरमिरी

''सुरक्षा के चाक चौबंद रहेंगे इंतजाम'':बैठक के दौरान एसडीएम विजेंद्र सिंह सारथी ने कहा कि ''प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं कि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्रवासियों से भी अनुरोध है कि वे शांति और सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाएं और प्रशासन का सहयोग करें.''

Ganpati Visarjan In Raipur: रायपुर में गणपति विसर्जन की तैयारी शुरू, कुंड की हुई सफाई, झांकी के साथ लोग देंगे बप्पा को विदाई
रामानुजगंज थाना कैंपस में मोहर्रम से पहले प्रशासन ने ली शांति समिति की बैठक, लोगों से की खास अपील - Muharram in Balrampur
बलौदाबाजार में बकरीद को लेकर हाई अलर्ट, शांति समिति की बैठक में हुआ ये फैसला - Bakrid
Last Updated : Sep 15, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details