लखनऊ: PCS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में लोकसभा चुनाव की हार के बाद हलचल बनी हुई है. एक दिन पहले 15 जिलों के डीएम और 8 जिलों के एसपी बदलने के बाद अब पीसीएस अफसर योगी सरकार के रडार पर हैं. आज हुए ट्रांसफर के तहत PCS अभिषेक कुमार सिंह ADM FR (वित्त एवं राजस्व) बुलन्दशहर बनाये गए हैं. PCS विवेक कुमार मिश्र ADM भूमि अर्जन गाजियाबाद बनाये गए हैं.
इस ट्रांसफर के बाद माना जा रहा है कि एक-दो दिन में कई जिलों में तैनात पीसीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले हो सकते हैं. एक बार फिर 12 अन्य जिलों के जिलाधिकारी बदले जाएंगे. इनकी सूची निकट भविष्य में जारी कर दी जाएगी. फिलहाल उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में जिलाधिकारी की धुकधुकी बढ़ी हुई है. लगभग 40 जिलों के डीएम बदले जाने की संभावना है. जिनकी सूची एक-एक करके जारी की जाएगी. इसके बाद जुलाई के मध्य से जिलों की व्यवस्था बदली हुई नजर आएगी.
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जिलाधिकारियों के बड़े तबादलों में सरकार की सख्ती की झलक दिखाई दी है. खासतौर पर हारी हुई लोकसभा सीटों पर तैनात जिला अधिकारियों पर पहले गाज गिरी है. मुरादाबाद में तैनात जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह अब तक सरकार की आंख के तारे थे मगर संभल और मुरादाबाद दोनों सीट पर हार के बाद उनको पद से हटाकर साइड लाइन पोस्टिंग दे दी गई है.