उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा वनाग्नि मामले में PCCF हॉफ को जांच का जिम्मा, CMO ने भी किया जवाब तलब - Almora Forest Fire Incident - ALMORA FOREST FIRE INCIDENT

Almora Forest Fire Incident बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में वनाग्नि के कारण हुए हादसे के चलते कई सवाल खड़े हो गए हैं. उधर इस मामले को लेकर प्रमुख वन संरक्षक हॉफ को सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने प्रमुख वन संरक्षक हॉफ को भी जवाब तलब करते हुए वनाग्नि को लेकर हुई बैठकों में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

Almora Forest Fire Incident
अल्मोड़ा वनाग्नि मामले में PCCF हॉफ को जांच का जिम्मा (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 6:53 PM IST

देहरादूनः अल्मोड़ा वनाग्नि हादसा न केवल वन विभाग बल्कि राज्य सरकार के लिए भी बड़ी चिंता पैदा करने वाला है. मामले में वैसे तो पहले ही दो आईएफएस अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है और एक सीनियर आईएफएस अधिकारी को वन मुख्यालय में अटैच भी किया गया है. जबकि घटना में चार कर्मियों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने परिजनों के लिए 10-10 लाख के मुआवजे की घोषणा की है.

इस प्रकरण पर प्रमुख वन संरक्षक हॉफ धनंजय मोहन को जांच सौंप दी गई है और 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. उधर दूसरी तरफ प्रमुख वन संरक्षक हॉफ को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाब तलब करते हुए उनसे वनाग्नि को लेकर हुई बैठकों में दिए गए निर्देशों को अमलीजामा पहना जाने से जुड़ी रिपोर्ट मांगी गई है. इसमें पूछा गया है कि अब तक जिन निर्देशों को दिया गया उनमें कितने काम प्रमुख वन संरक्षक हॉफ के स्तर पर करवाए गए और इनका क्या फॉलो अप किया गया.

इसके अलावा वन मुख्यालय के स्तर पर प्रदेश में 8 वन प्रभागों को छोड़कर बाकी सभी वन विभागों से कर्मचारियों का इंश्योरेंस कराए जाने से जुड़े निर्देश की रिपोर्ट मांगी गई है. सभी डीएफओ को 3 दिन के भीतर इसका जवाब देने के लिए कहा गया है.

अधिकारियों ने दिया एक दिन का वेतन: भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने इस घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए एक दिन का वेतन कटवाने का फैसला लिया है. ताकि सरकार के माध्यम से इन कर्मचारियों को कुछ राहत मिल सके. इसके अलावा फैसला किया गया है कि अब कर्मचारियों का बीमा डीएफओ कार्यालय पर छोड़ने के बजाय मुख्यालय स्तर पर करवाया जाएगा. ताकि सभी कर्मचारियों का बीमा समय से सुनिश्चित किया जाना तय किया जा सके.

बता दें कि घटना में 4 वन कर्मियों की आग से झुलसकर मौत हो गई थी. जबकि घायल अन्य चार कर्मचारियों को एयरलिफ्ट करते हुए अस्पताल पहुंचाते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के प्रयास हुए हैं. इस मामले में सरकार बारीकी से जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःअफसरों पर कार्रवाई के बाद इन्हें दी गई जिम्मेदारी, सवालों के घेरे में वन विभाग के ट्रांसफर्स

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में वनाग्नि का तांडव, अल्मोड़ा में चार वनकर्मियों की झुलसकर मौत, चार गंभीर रूप से झुलसे

Last Updated : Jun 15, 2024, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details