उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साकार हुआ नैंसी का सपना, कड़े प्रशिक्षण के बाद सेना में बनी लेफ्टिनेंट, बधाई देने वालों का लगा तांता

Lieutenant Nancy Thapliyal, Pauri Srikot village Nancy श्रीकोट गांव की नैन्सी थपलियाल सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. एक साल के प्रशिक्षण के बाद चेन्नई में नैन्सी थपलियाल की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई. जिससे बाद नैन्सी थपलियाल लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति मिली.

Etv Bharat
साकार हुआ नैंसी का सपना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 11, 2024, 5:31 PM IST

श्रीनगर: आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो बेटियों से अछूता रहा हो, हर क्षेत्र में बेटियां अपना दम दिखा रही हैं. कभी इंदिरा, कभी सरोजनी, कभी साक्षी, कभी सिंधु बनकर बेटियों ने खुद को साबित किया है. हर पल, हर क्षण परिश्रम कर बेटियों ने खुद का मुकाम हासिल किया है. इसका जीता जागता उदाहरण नैन्सी थपलियाल हैं. श्रीनगर की बेटी नैन्सी थपलियाल सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. नैन्सी की उस उपलब्धि पर उनके गृहक्षेत्र में खुशी का माहौल है. नैन्सी थपलियाल के परिजन भी इससे गदगद हैं.

बता दें पाबौ ब्लॉक के खातस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव निवासी नैन्सी थपलियाल ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) परीक्षा पास की. नैन्सी थपलियाल ने 2022 बैच में 6वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की. नैन्सी थपलियाल ने अपनी प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल पौड़ी शहर के सेंट थॉमस कांवेंट स्कूल से पास किया. नैन्सी थपलियाल ने इंटरमीडिएट बीआरएमएस से पूरी की. इसके बाद नैन्सी थपलियाल ने दून विवि देहरादून से स्नातक (फिजिक्स ऑनर्स) कर सीडीएस की तैयारी की.

कड़े प्रशिक्षण के बाद सेना में बनी लेफ्टिनेंट

नैन्सी थपलियाल ने पिता ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हैं. उनके पिता का नाम अशोक कुमार थपलियाल है. बेटी की इस उपलब्धि पर उनके पिता ने कहा नैन्सी शुरू से ही भारतीय सेना में भविष्य बनाना चाहती थी. ये उसका बचपन का सपना था. इसके लिए उसने स्कूली दिनों से ही कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई पूरी की. नैन्सी थपलियाल की माता सरिता थपलियाल पाबौ के राउप्रावि रिशी में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया एक साल के प्रशिक्षण के बाद चेन्नई में नैन्सी थपलियाल की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई. जिसके बाद उसे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिल गई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details