पौड़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या लंबे समय से बड़ी चुनौती रही है, जिससे लोगों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. चाहे डिजिटल पेमेंट्स की बात हो, ऑनलाइन शिक्षा हो या अन्य डिजिटल सेवाएं खराब नेटवर्क के कारण ये सभी कार्य प्रभावित होते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की कमी है, वहां जल्द ही सुधार के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि नेटवर्क की समस्या वाले स्थानों की पहचान कर पूरी जानकारी प्रस्तुत करें.
सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के जिन स्थानों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या है, उसे जल्द दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य यह है कि लोगों को बेहतर नेटवर्क सुविधा मिल सके, जिससे डिजिटल सेवाओं का उपयोग सुचारू हो और छात्रों को शिक्षा से लेकर रोजमर्रा के कार्यों में आसानी हो. उन्होंने कहा कि इस कदम से पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों को काफी राहत मिलेगी और डिजिटल प्रगति में उनका योगदान बढ़ेगा.