उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या जल्द होगी दूर, ऑनलाइन परीक्षाओं में भाग लेंगे छात्र - NETWORK PROBLEM IN THE HILL AREA

सांसद अनिल बलूनी आज पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने की बात कही.

ANIL BALUNI REACHED PAURI
गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 4:34 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या लंबे समय से बड़ी चुनौती रही है, जिससे लोगों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. चाहे डिजिटल पेमेंट्स की बात हो, ऑनलाइन शिक्षा हो या अन्य डिजिटल सेवाएं खराब नेटवर्क के कारण ये सभी कार्य प्रभावित होते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की कमी है, वहां जल्द ही सुधार के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि नेटवर्क की समस्या वाले स्थानों की पहचान कर पूरी जानकारी प्रस्तुत करें.

सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के जिन स्थानों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या है, उसे जल्द दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य यह है कि लोगों को बेहतर नेटवर्क सुविधा मिल सके, जिससे डिजिटल सेवाओं का उपयोग सुचारू हो और छात्रों को शिक्षा से लेकर रोजमर्रा के कार्यों में आसानी हो. उन्होंने कहा कि इस कदम से पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों को काफी राहत मिलेगी और डिजिटल प्रगति में उनका योगदान बढ़ेगा.

पौड़ी में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या जल्द होगी दूर (VIDEO- ETV Bharat)

अनिल बलूनी ने बताया कि नेटवर्क कंपनियों से वार्ता की जा रही है और मोबाइल टावरों की पावर बढ़ाने और नये टावर लगाने पर काम किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर नेटवर्क सेवाएं मिल सके. इसका उद्देश्य दूर-दराज के इलाकों में भी मजबूत कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि नेटवर्क कनेक्टिविटी सुधारने के प्रयास से छात्रों और कामकाजी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बेहतर नेटवर्क से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा में आसानी होगी, जिससे वे बिना रुकावट के अपनी कक्षाएं, अध्ययन सामग्री और ऑनलाइन परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे.

अनिल बलूनी ने बताया कि डिजिटल संसाधनों तक उनकी पहुंच भी बढ़ेगी, जिससे उनकी शिक्षा में गुणवत्ता का सुधार होगा. वहीं, कामकाजी लोग भी लाभान्वित होंगे, क्योंकि तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन से वे अपने कार्यों को बिना बाधा के ऑनलाइन निपटा सकेंगे. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से, जो लोग वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें इससे बहुत लाभ होगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details