जांजगीर चांपा:नगर पंचायत खरौद में पटवारी पर घूस मांगने का आरोप लगा है. आरोप है कि राशन कार्ड पर दस्तखत करने से पहले आरोपी पटवारी पदुम लाल भगत ने शख्स से 300 रुपए की मांग की. पटवारी पर ये भी आरोप है कि उसने युवक से कहा कि अगर जिंदगी भर फ्री में सरकारी चावल खाना है तो तीन सौ रुपए दे दो. जिस वक्त पटवारी युवक से घूस मांग रहा था उस वक्त वहां मौजूद शख्स ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद अब कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच का जिम्मा एसडीएम को सौंपा गया है.
जांजगीर चांपा में पटवारी ने बेच दिया 300 रुपए में अपना ईमान ! - Patwari accused of taking bribe - PATWARI ACCUSED OF TAKING BRIBE
जांजगीर चांपा के खरौद नगर पंचायत के पटवारी पर घूम मांगने का आरोप लगा है. पटवारी पर आरोप है कि उसने कथित रुप से राशन कार्ड बनवाने आए युवक से दस्तखत के बदले 300 रुपए देने की मांग की. घूस मांगे जाने की शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के आदेश दे दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि अगर पटवारी जांच में दोषी पाया जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
![जांजगीर चांपा में पटवारी ने बेच दिया 300 रुपए में अपना ईमान ! - Patwari accused of taking bribe PATWARI ACCUSED OF TAKING BRIBE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2024/1200-675-21809265-thumbnail-16x9-briber.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 27, 2024, 4:18 PM IST
|Updated : Jun 27, 2024, 8:29 PM IST
''एसडीएम पामगढ़ से सूचना मिली थी. जानकारी मिली थी कि एक पटवारी ने राशन कार्ड पर दस्तखत करने के एवज में तीन सौ रुपए की मांग की है. एसडीएम को जांच का देश दिया गया है. एसडीएम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. अगर आरोप सही पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.'' - एसपी वैध, कलेक्टर, जांजगीर चांपा
पटवारी पर घूस मांगने का आरोप: एसडीएम अब इस घूम मांगे जाने के मामले की जांच करेंगे. एसडीएम ये भी पता करेंगे कि कहीं पटवारी पर झूठा आरोप तो नहीं लगाया है गया है. अगर वास्तव में पटवारी जांच में दोषी पाया जाता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी. ये कोई पहला मामला नहीं है जब राशन कार्ड पर दस्तखत के नाम पर घूस मांगने का आरोप लगा है. पूर्व में इस तरह की कई शिकायतों जिला प्रशासन को मिल चुकी हैं. छ्त्तीसगढ़ का पीडीएस सिस्टम सबसे बेहतर पीडीएस सिस्टम माना जाता रहा है.