बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजस्थान की तर्ज पर बिहार में भी होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, जानिए बिहार के पहले हैरिटेज 5 सितारा होटल की क्या होगी खासियत - SULTAN PALACE - SULTAN PALACE

Patna Five Star Hotel: राजधानी पटना के102 साल पुराने सुल्तान पैलेस को अब नयी पहचान मिलनेवाली है. जी हां, सरकार ने सुल्तान पैलेस को बिहार के पहले 5 स्टार हैरिटेज होटल में तब्दील करने का फैसला लिया है. आप भी जानिए कि आखिर सुल्तान पैलेस की खासियत क्या है ?

सुल्तान पैलेस को मिलेगी नयी पहचान
सुल्तान पैलेस को मिलेगी नयी पहचान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 9:26 PM IST

ऐतिहासिक सुल्तान पैलेस को मिलेगा नया रूप (ETV BHARAT)

पटनाः राजस्थान की तर्ज पर अब बिहार में भी डेस्टिनेशन वेडिंग हो इसको लेकर काम किया जा रहा है. हैरिटेज बिल्डिंग को 5 सितारा होटल में तब्दील किया जाएगा. बिहार सरकार ने पटना के सुल्तान पैलेसको तोड़ने का फैसला वापस लेते हुए इसे एक नयी पहचान देने की योजना बनाई है. सरकार ने इस ऐतिहासिक इमारत सुल्तान पैलेस को तोड़ने की बजाया इसे 5 स्टार हैरिटेज होटल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी है.

''पांच सितारा होटल बनने से राज्य की ब्रांडिंग होगी. जो पर्यटक दूसरे देशों से आएंगे वह यहां ठहरेंगे. इसके अलावा उद्योगपति भी इन्वेस्टमेंट के लिए बिहार का रुख करेंगे. लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके अलावा हेरिटेज होटल होने के चलते डेस्टिनेशन वेडिंग भी लोगों को आकर्षित करेगा.''- डॉक्टर अविरल पांडे, अर्थशास्त्री

सिविल सोसाइटी ने किया था विरोधः दरअसल, बिहार सरकार ने राजधानी पटना में 3 पांच सितारा होटल बनाने का फैसला लिया था. तीन में एक पांच सितारा होटल ऐतिहासिक इमारत सुल्तान पैलेस को ध्वस्त कर बनाने की योजना थी. सरकार के फैसले का काफी विरोध हुआ. सिविल सोसाइटी ने इसके खिलाफ मुहिम चलाई. ईटीवी भारत की ओर से भी ऐतिहासिक इमारत की अस्मिता को बचाने के मुद्दे को जोर-जोर से उठाया गया, जिसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि सुल्तान पैलेस को ही पांच सितारा हैरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जाएगा.

ऐतिहासिक इमारत को मिलेगी नयी पहचान (ETV BHARAT GFX)

150 कमरों का होगा निर्माणःकभी परिवहन विभाग के ऑफिस के रूप में मशहूर सुल्तान पैलेस का परिसर करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है. सुल्तान पैलेस को 5 स्टार होटल में विकसित करने के साथ ही परिसर की खाली जमीन पर भी 4 स्टार होटल विकसित किया जाएगा. दोनों होटल में 150-150 कमरों का निर्माण होगा. सुल्तान पैलेस परिसर में पर्यटकों के घूमने की व्यवस्था होगी और लाइटिंग की भी शानदार व्यवस्था होगी.

1922 में हुआ था निर्माणःऐतिहासिक सुल्तान पैलेस पटना की शान है. सुल्तान पैलेस की खूबसूरती को निहारने देश-विदेश से लोग आते हैं. इस पैलेस का निर्माण 1922 में सुल्तान अहमद साहब ने कराया था. तब इसकी लागत करीब 22 लाख रुपये आई थी. इसकी अद्भुत नक्काशी प्रसिद्ध कारीगर मंजुल हसन काजमी ने की थी.

102 साल पुराना है सुल्तान पैलेस (ETV BHARAT GFX)

मिश्रित कला का सर्वोत्कृष्ट नमूना:सुल्तान पैलेस भारतीय,यूरोपीय, मुगल और राजपूत स्थापत्य कला का बेमिसाल नमूना है. अंग्रेजी शासन काल में विकसित इस कला को मिश्रित कला का नाम दिया जाता है. इंडो-सारसेनिक शैली में बनी इस हवेली में सुल्तान अहमद ने मुगल व राजपूत शैलियों को खास जगह दी.19वीं सदी के आखिरी वर्षों में ब्रिटिश वास्तुकारों ने राजस्थानी, मुगल, मराठा और प्राचीन उत्कृष्ट भारतीय वास्तु कला को संयोजित कर एक नई और महान वास्तुकला को जन्म दिया था, जो इंडो सेरसेनिक वास्तुकला के नाम से जाना गया.

सोने के पानी से दीवारों और छत की नक्काशी: हवेली के पिछले हिस्‍से में महिलाओं के लिए जनाना महल जबकि आगे का भाग पुरुषों के लिए बनाया गया था. निर्माण में सफेद संगमरमर का प्रयोग किया गया. मुख्य हॉल और डाइनिंग रूम की छत और दीवारों की नक्काशी में 18 कैरेट सोने का उपयोग किया गया. बताया जाता है कि ऊपर की मंजिल पर जाने के लिए बनाई गई नक्काशीदार सीढ़ी के लिए बर्मा(म्यांमार) से लकड़ी मंगवाई गई थी. दीवारों पर फूल-पत्तियों की चित्रकारी बेहद शानदार है. दरवाजों और रोशनदानों में रंगीन शीशे विदेशों से मंगवाए गये थे.

शानदार नक्काशी करती है आकर्षित (ETV BHARAT)

लंबी लड़ाई के बाद बचा सुल्तान पैलेसः सुल्तान पैलेस को बचाने के लिए सिविल सोसाइटी की ओर से भी लंबा संघर्ष हुआ, पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने पत्राचार किया और इसे बचाने का अभियान चलाया. इस अभियान से कई बुद्धिजीवी भी जुड़े. आखिरकार सरकार ने इसे तोड़ने की योजना निरस्त कर दी. सरकार के इस फैसले का अमिताभ कुमार दास ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सुल्तान पैलेस अपने गौरवशाली अतीत को हासिल कर सकेगा.

सुल्तान पैलेस का अस्तित्व रहेगा कायम (ETV BHARAT)

"मैं कहूंगा कि सरकार को सद्बुद्धि आई है कि अब इस पैलेस को तोड़ा नहीं जाएगा, बल्कि इसी को एक हैरिटेज होटल में तब्दील किया जाएगा. मेरे ख्याल से ये बिहार का पहला हैरिटेज होटल होगा. इससे बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं बढ़ेंगी."-अमिताभ दास, पूर्व आईपीएस

ये भी पढ़ेंःपटना में भी अब 5 स्टार, बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट बनाएगा 3 लग्जरियस होटल - Patna 5 Star Hotel

ढहाया जाएगा पटना का ऐतिहासिक 'सुल्तान पैलेस', सरकार के फैसले पर छिड़ा संग्राम

नहीं टूटेगा पटना का सुल्तान पैलेस: हाईकोर्ट ने लगाई रोक, बिहार सरकार से 8 हफ्ते में मांगा जवाब

Last Updated : Sep 11, 2024, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details