बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर लौट रहे दंपती को ट्रक ने कुचला, पत्नी की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN PATNA

गंगा स्नान करके लौट रहे पति पत्नी को ट्रक ने कुचला पत्नी की मौके पर मौत. वहीं पुलिस वाहन से बाइक सवार पति-पत्नी टकराई.

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 4:02 PM IST

पटना:आज पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान चल रहा है. ऐसे में पटना से सटे बिहटा में गंगा स्नान के मौके पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत होगी, जबकि एक अन्य घटना में महिला पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया.

पटना में पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला: मिली जानकारी के अनुसार बिहटा मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के गोखुलपुर गांव के पास मनेर से गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी को तेजरफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है. इस घटना में पत्नी की मौके पर मौत हुई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल है. मृतक महिला की पहचान रानीतलाब थानाक्षेत्र के सेलगढ़ गांव निवासी नीलम देवी और घायल पति की मलय कुमार देव के रूप में पहचान हुई है.

पटना में सड़क हादसे के बाद पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

"पत्नी के साथ मनेर से गंगा स्नान करके लौट रहा था. पानी पीने के लिए गोखुलपुर गांव के पास रुक गया. जब पानी पीने के बाद जैसे ही आगे बढ़े कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें हम दोनों सड़क पर गिर गए. जिसमें मेरी पत्नी की मौके पर मौत हो गई."-मलय कुमार देव, घायल

सड़क जामकर प्रदर्शन: इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और 112 डायल की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया. मृतक महिला के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा. वहीं घायल पति को अस्पताल में भर्ती किया गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है लेकिन चालक फरार बताया जा रहा है.

पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त (ETV Bharat)

पुलिस की गाड़ी ट्रक के अंदर घुसी: दूसरी घटना तब हुई जब पुलिस ट्रक को जब जब्त कर थाना ला रही थी. तब पुलिस के सरकारी गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार सभी लोग मनेर से गंगा स्नान करके बिहटा की ओर जा रहे थे. बाइक से टक्कर लगने के बाद आगे जा रही ट्रक में पुलिस की सरकारी गाड़ी ट्रक के अंदर घुस गई. इस दौरान गाड़ी में सवार महिला पुलिसकर्मी और चालक घायल हो गए.

घायल महिला पीएमसीएच रेफर: इधर, बाइक सवार घायलों की पहचान अरविंद कुमार और उनकी पत्नी अंजू देवी जबकि तीसरे की पहचान दीनानाथ साव के रूप में हुई है. जबकि बिहटा थाने के महिला पुलिसकर्मी एसआई पूनम कुमारी जबकि सरकारी चालक भी घायल बताए जा रहे हैं. सभी का इलाज ईएसआईसी अस्पताल में चल रहा है. घायल महिला अंजू देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

"सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हैं. इसके अलावा सरकारी पुलिस वाहन में बाइक सवार ने टक्कर मारी थी जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी घायल है. फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."-राजकुमार पांडे, बिहटा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

दानापुर खगौल रोड में सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, बाइक में तेल डलवाकर लौट रहा था घर

Patna Road Accident: ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत, भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा

Patna Road Accident: छत्तीसगढ़ से पटना आ रही यात्री बस नौबतपुर में दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details