पटना:आज पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान चल रहा है. ऐसे में पटना से सटे बिहटा में गंगा स्नान के मौके पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत होगी, जबकि एक अन्य घटना में महिला पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया.
पटना में पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला: मिली जानकारी के अनुसार बिहटा मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के गोखुलपुर गांव के पास मनेर से गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी को तेजरफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है. इस घटना में पत्नी की मौके पर मौत हुई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल है. मृतक महिला की पहचान रानीतलाब थानाक्षेत्र के सेलगढ़ गांव निवासी नीलम देवी और घायल पति की मलय कुमार देव के रूप में पहचान हुई है.
"पत्नी के साथ मनेर से गंगा स्नान करके लौट रहा था. पानी पीने के लिए गोखुलपुर गांव के पास रुक गया. जब पानी पीने के बाद जैसे ही आगे बढ़े कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें हम दोनों सड़क पर गिर गए. जिसमें मेरी पत्नी की मौके पर मौत हो गई."-मलय कुमार देव, घायल
सड़क जामकर प्रदर्शन: इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और 112 डायल की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया. मृतक महिला के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा. वहीं घायल पति को अस्पताल में भर्ती किया गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है लेकिन चालक फरार बताया जा रहा है.
पुलिस की गाड़ी ट्रक के अंदर घुसी: दूसरी घटना तब हुई जब पुलिस ट्रक को जब जब्त कर थाना ला रही थी. तब पुलिस के सरकारी गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार सभी लोग मनेर से गंगा स्नान करके बिहटा की ओर जा रहे थे. बाइक से टक्कर लगने के बाद आगे जा रही ट्रक में पुलिस की सरकारी गाड़ी ट्रक के अंदर घुस गई. इस दौरान गाड़ी में सवार महिला पुलिसकर्मी और चालक घायल हो गए.