पलामूः जिला में उत्पाद सिपाही भर्ती के मामले में पटना पुलिस ने पलामू पुलिस को पत्र लिखा है. डाक के माध्यम से यह पत्र पलामू पुलिस को प्राप्त हुआ है. दरअसल उत्पाद सिपाही भर्ती से जुड़े एक अभ्यर्थी की मौत पटना में हो गई थी.
इसी मामले को लेकर पटना के पाटलिपुत्र थाना ने मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस को पत्र लिखा है और मृतक के बारे में पूरी जानकारी दी है. बिहार के मुंगेर के साफियाबाद थाना क्षेत्र के पटेल नगर के रहने वाले 25 वर्षीय करण राज 29 अगस्त को पलामू के चियांकि के हवाई अड्डा में उत्पाद सिपाही भर्ती के दौड़ के दौरान बेहोश हो गया था. उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था.
इस बाबत मृतक के पिता ने पटना के पाटलिपुत्र थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि बेहोश होने की जानकारी उन्हें मिली थी जिसके बाद परिजन पलामू गए थे. उनके पुत्र करण को इलाज के लिए पटना के रुबन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां 4 सितंबर को करण राज की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी. पुलिस को दिये गये आवेदन में उन्होंने लिखा है कि वह बिना पोस्टमार्टम के शव घर को लेकर चले गए थे और अंतिम संस्कार कर दिया.