पटना: आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी राजीव मिश्रा घाट का जायजा लेने घाट पर पहुंचे. उन्होंने वहां यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशाला का भी जायजा लिया और सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ बैठकर उन्हें ब्रीफिंग करते हुए कहा कि पुनपुन अन्तर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्व है.
पितृ तर्पण की है ये प्रथम वेदी: बता दें कि यहां नेपाल, भूटान सहित देश-विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थ-यात्री, श्रद्धालुगण और पर्यटक आते हैं. पुनपुन नदी को पितृ तर्पण की प्रथम वेदी के रूप में स्वीकार किया गया है. पुनपुन नदी पिंडदान स्थल पर पहुंचकर लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करते हैं.
सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था की तैयारी: इस साल यहां मेला में काफी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के आने की संभावना है. जिसे लेकर जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी को सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था करते हुए तत्पर और मुस्तैद रहना होगा. सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए मेला का सफल आयोजन सुनिश्चित करना होगा. पर्यटन, राजस्व, रेलवे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात, परिवहन सहित सभी विभागों को ससमय दायित्वों का निर्वहन करना होगा.
सीसीटीवी और कैमरे से होगी निगरानी: कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, पुनपुन को निर्देश दिया गया कि पूर्व से अधिष्ठापित सभी एलईडी हाईमास्ट लाइट को नगर पंचायत द्वारा क्रियाशील रखा जाए. संबंधित पदाधिकारियों को मेला क्षेत्र में अस्थायी नियंत्रण कक्ष के साथ पर्यटक सहायता सह सुविधा केन्द्र (हेल्पलाईन तथा मे आई हेल्प यू काउंटर) की स्थापना करने और वीडियो कैमरा/सीसीटीवी के द्वारा निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.
"पुनपुन घाट पर अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की शुरुआत 17 सितंबर से होगी. जिला प्रशासन के द्वारा इस मेले का आयोजन किया जाता है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. देश-विदेश से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेगी. यात्रियों को ठहरने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था,पार्किंग, में आई हेल्प यू जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएगी."-डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना