धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित शहर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजनों ने ड्यूटी चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ से गाली गलौच और दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल में खूब उपद्रव और तोड़फोड़ मचाया. घटना को लेकर चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
लेबर रूम के बाहर की तोड़फोड़ : बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिकिशन मंगल ने बताया कि शनिवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच उपखंड के बटेश्वर कला से एक महिला मरीज को कुछ लोग दिखाने लाए थे. इसके कुछ दिन पूर्व जिला चिकित्सालय धौलपुर में महिला का ऑपरेशन हुआ था. महिला को परेशानी होने पर उसे ड्यूटी चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार वर्मा ने जांच कर भर्ती के लिए लेबर रूम के सामने जच्चा वार्ड में बेड पर लिटा दिया था. उपचार की तैयारी की जा रही थी इसी दौरान मरीज के साथ आए युवक भड़क गए. आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी कार्मिकों से दुर्व्यवहार किया और लेबर रूम के बाहर तोड़फोड़ की.