देवघर: जिले के जसीडीह में नवादा रेल फाटक के पास झाझा आसनसोल लोकल ट्रेन एक ट्रक से टकराने की वजह से डिरेल हो गई. घटना को लेकर बताया गया कि अचानक फाटक को तोड़ते हुए एक ट्रक ने ट्रेन में धक्का मारा, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई है. यह हादसा करीब 3 बजे हुआ है. जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक को क्लियर करने में जुटे.
घटना की सूचना मिलने के बाद आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह भी मौके पर स्थल पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक ट्रक रेलवे फाटक क्रॉस करने के दौरान अचानक ही खराब हो गया. खराब होने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने ड्राइवर को हटाने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने ट्रक खराब होने की बात कही. बातचीत के दरमियान अचानक ट्रेन आई और लोडेड ट्रक होने के कारण उसे हटाया नहीं जा सका. जिससे ट्रेन भी डिरेल्ड हो गई.
डीआरएम ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें यही पता चला है कि गेटमैन ट्रक ड्राइवर से बातचीत कर ट्रक को हटाने की बात कर रहा था. लेकिन ट्रक खराब होने के कारण ड्राइवर ट्रक को हटाने में असक्षम था. डीआरएम चेतनानंद सिंह ने बताया कि पूरे घटना की बारीकी से जांच की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएंगे और फिर उसके बाद सेंट्रल की टीम पूरे मामले की जांच करेगी.
वहीं ट्रक मालिक करण कुमार की तरफ से यह आरोप लगाया गया कि रेलवे फाटक खुला हुआ था और जैसे ही ट्रक रेलवे फाटक को क्रॉस करने लगा कि तभी अचानक ट्रेन आ गई और ट्रक ड्राइवर को ट्रक छोड़कर भागना पड़ा और यह हादसा हो गया. ट्रक मालिक ने रेलवे विभाग से मुआवजे की मांग की है. हालांकि पूरी घटना में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है. रेलवे की टीम ट्रैक को क्लियर करने में जुटी हुई है.