दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्श्वनाथ डेवलपर्स के CEO संजीव जैन दिल्ली एयरपोर्ट से ग‍िरफ्तार, NCDRC ने जारी क‍िया था गैर-जमानती वारंट - Parshwanath Developers CEO Arrest

पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ये कार्रवाई राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के गैर-जमानती वारंट पर की है.

दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई.
दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई. (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 4, 2024, 6:33 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 10:10 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संजीव कुमार जैन को गिरफ्तार किया है. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की ओर से जारी गैर जमानती वारंट के अनुपालन में एसटीएफ ने जैन को बड़े प्रयासों और तलाशी के बाद द‍िल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट से ग‍िरफ्तार क‍िया है.

पुल‍िस टीम ने करीब 60 क‍िमी तक लंबी तलाश करने के बाद आरोपी जैन को अरेस्‍ट करने में सफलता हास‍िल की, ज‍िसको रव‍िवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष पेश किया गया. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार जैन के खिलाफ 2017 में कंज्यूमर आयोग में शिकायत दर्ज की गई थी.

इस शिकायत पर नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन, दिल्ली ने 2022 में संजीव कुमार जैन के खिलाफ एक नॉन बेलेबल वारंट जारी किया था. इस नॉन बेलेबल वारंट का अनुपालन करते हुए 18 जुलाई, 2024 को आरोपी जैन को पेश होना था, लेकिन वह आयोग के सामने पेश नहीं हुए. यह मामला रजत बब्बर और अन्य बनाम मैसेर्स पार्श्‍वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच का है.

डीसीपी के मुताबिक, संजीव कुमार जैन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित डीएलएफ फेज 2 के 12/2 अपार्टमेंट में रहते हैं. इनके खिलाफ शाहदरा थाने में चार गैर जमानती वारंट और राष्ट्रीय आयोग से जारी एक जमानती वारंट लंबित था. इन सभी वारंट के अनुपालन में एसटीएफ उनको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास में जुटी थी. अब पार्श्वनाथ डेवलपर्स कंपनी के एमडी आरोपी संजय जैन को 3 अगस्त को गिरफ्तार कर सभी जारी एनबीडब्ल्यू के अनुपालन में 4 अगस्त को आयोग के समक्ष पेश किया गया.

Last Updated : Aug 4, 2024, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details