बेगूसराय: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'बुजुर्ग' करार दिया है. पटना से पूर्णिया जाने के दौरान बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कह कि नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो गए हैं. उनकी उम्र हो गई है. सरकार को पदाधिकारी और माफिया चला रहा हैं. इसमें वो क्या कर सकते हैं.
पप्पू का ऑफर: पप्पू यादव ने कहा कि वो अक्सर कहते हैं कि बिहार से अपराध खत्म होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिहार में कोई भी पदाधिकारी पैसा मांगता है तो उसका वीडियो उपलब्ध कराइये. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. साथ ही वीडियो उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखने की भी घोषणा की. पप्पू यादव ने कहा कि डीजीपी आरएस भट्टी को फ्री काम नहीं करने दिया जा रहा है, इसलिए वो बिहार छोड़कर जा रहे हैं.