उदयपुर: उदयपुर जिले के झाडोल इलाके में गुरुवार को पैंथर के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक बकरी के लिए चारा लेने गए जंगल में गया था, वहां पैंथर ने हमला कर दिया. जिले में अब तक अलग अलग जगहों पर पैंथर के हमले से पांच मौत हो चुकी हैं.
वन विभाग झाडोल के रैंजर होरी लाल सैनी ने बताया कि गुरुवार को सरना फला निवासी पचास वर्षीय शंकर लाल पिता लिंबा खराड़ी पास ही जंगल में बकरियों के लिए चारा लेने गया था.वापस नहीं लौटने पर उसके पुत्र फतहलाल और धनराज जंगल की तरफ गए. वहां पिता की खून से सनी लाश मिली. दोनों के शोर मचाने पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और पैंथर के हमला करने की आशंका पर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर वन विभाग के रैंजर होरी लाल सैनी और झाड़ोल थानाधिकारी राम निवास जाप्ते के साथ घटना स्थल पहुंचे.मृतक की बॉडी पर खरोच के निशान थे. उसके हाथ और पैरों को भी नोच रखा था.