राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

ETV Bharat / state

दक्षिणी राजस्थान में नहीं थम रहा पैंथर का आतंक, बीते 10 दिनों में पांचवीं मौत - Panther Terror in Udaipur

दक्षिणी राजस्थान में पैंथर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब तक उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में पैंथर का आतंक था. वन विभाग ने उसे पिंजरे में कैद किया, इधर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में गुरुवार को पैंथर ने एक व्यक्ति का शिकार कर लिया. इससे ग्रामीण इलाकों में लोगों में दहशत व्याप्त हो गई.

Panther Terror in Udaipur
झाडोल में पैंथर ने किया एक व्यक्ति का किया शिकार (Photo ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर: उदयपुर जिले के झाडोल इलाके में गुरुवार को पैंथर के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक बकरी के लिए चारा लेने गए जंगल में गया था, वहां पैंथर ने हमला कर दिया. जिले में अब तक अलग अलग जगहों पर पैंथर के हमले से पांच मौत हो चुकी हैं.

वन विभाग झाडोल के रैंजर होरी लाल सैनी ने बताया कि गुरुवार को सरना फला निवासी पचास वर्षीय शंकर लाल पिता लिंबा खराड़ी पास ही जंगल में बकरियों के लिए चारा लेने गया था.वापस नहीं लौटने पर उसके पुत्र फतहलाल और धनराज जंगल की तरफ गए. वहां पिता की खून से सनी लाश मिली. दोनों के शोर मचाने पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और पैंथर के हमला करने की आशंका पर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर वन विभाग के रैंजर होरी लाल सैनी और झाड़ोल थानाधिकारी राम निवास जाप्ते के साथ घटना स्थल पहुंचे.मृतक की बॉडी पर खरोच के निशान थे. उसके हाथ और पैरों को भी नोच रखा था.

पढ़ें: 5 साल की मासूम को उठा ले गया था पैंथर, जंगल में मिली कटी हथेली, सिर और धड़, थैलियों में समेटे बॉडी पार्ट्स

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग: इधर घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और पैंथर को तुरंत पकड़ने की मांग की. ग्रामीण लाश को उठाने को तैयार नहीं हुए. इधर, झाड़ोल डीएसपी महावीर सिंह शेखावत और एसडीएम हसमुख कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. उन्होंने पैंथर को जल्द की पकड़ने का भी भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details