बूंदी. रविवार को बूंदी शहर के बीचों-बीच खोजा गेट से आगे कुंभा स्टेडियम रोड पर वन्य जीव पैंथर के आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कुंभा स्टेडियम रोड पर निकलते हुए पैंथर एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. सूचना पर मिलने पर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक और उप क्षेत्र निदेशक संजीव शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम को रेस्क्यू के निर्देश दिए हैं.
अभयारण्य क्षेत्र से जिला मुख्यालय के बीचों-बीच वन्यजीव पैंथर के पहुंचने के मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के नाम शिकायत दर्ज करवाते हुए इसे मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बताते हुए वन्य जीवों से बूंदी के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
मानव जीवन सुरक्षा सर्वोपरि :मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के नाम दर्ज शिकायत में चर्मेश शर्मा ने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए. वन विभाग की लापरवाही से पैंथर अभयारण्य क्षेत्र से शहर में पहुंच गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. शर्मा ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए कि मानव जीवन के लिए हिंसक वन्य जीव जिला मुख्यालय से सुरक्षित दूरी पर रहे और किसी भी कीमत पर वन्य क्षेत्र से बाहर निकलकर मानव बस्ती शहर या गांव तक न आ पाए. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कारण रहे कि पैंथर जैसा हिंसक वन्य जीव बूंदी शहर में आ गया और वन विभाग के अधिकारी कुम्भकरणी नींद सोते रहे.
इसे भी पढ़ें :हाथ नहीं आया पैंथर, ड्रोन कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी : रेंजर हेमेंद्र सिंह, वनरक्षक रतिराम जाट, वनरक्षक सांवरमल जाट, वनरक्षक ताराचंद, वनरक्षक रेणु कुमारी, रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा, होमगार्ड सुनील गुर्जर अल सुबह मौके पर पहुंचे. जहां टीम की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रहा. टीम ने ट्रेंकुलाइज टीम को सूचना करने के साथ आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा देखे. मामले में उप वन संरक्षक संजीव शर्मा, उप वन संरक्षक तरुण मेहरा, रेंजर हेमेंद्र सिंह व दीपक जासू और पूरी टीम संयुक्त रूप से सक्रियता के साथ सर्च ऑपरेशन में लगी रही.