अजमेर:पुष्कर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर की मौत हो गई. वन विभाग को उसका शव रोड के किनारे मिला. टीम ने उसे पंचकुंड स्थित वन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचाया और पशुपालन विभाग के चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाया.
अजमेर रेंज के डीएफओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति से सूचना मिली थी कि पांडेश्वर महादेव के समीप सड़क के किनारे पैंथर का शव पड़ा है. टीम ने मौके पर जाकर पैंथर के शव को कब्जे में ले लिया. पैंथर की आयु साढ़े तीन वर्ष की है. पैंथर के शव का नायब तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में पशुपालन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम किया. उसके शव की बिसरा रिपोर्ट प्रयोगशाला भेजी जाएगी. बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा.
डीएफओ वीरेंद्र सिंह (ETV Bharat Ajmer) पढ़ें: नेशनल हाईवे 52 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर की मौत, बीते 3 महीने में पांचवां मामला
वाहन ने मारी टक्कर:उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि सड़क पार करते हुए समय किसी वाहन ने पैंथर को टक्कर मारी है. उसकी पसलियां टूट गई है. पोस्टमार्टम बोर्ड में शामिल डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृत पैंथर वयस्क है. प्रारंभिक तौर पर पैंथर की मौत का कारण अज्ञात वाहन की टक्कर लगना है. जिससे पैंथर की पसलियां टूट गई. पैंथर के शव का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया.
दो माह में दूसरी घटना:डीएफओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दो माह पहले भी बडबाय गणेश के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर की मौत हो चुकी है. अज्ञात वाहन की टक्कर से यह पैंथर की दूसरी मौत की घटना है. उन्होंने कहा कि पुष्कर मार्ग पर तेज गति से वाहन चलते हैं. ऐसे में जंगली जानवरों को लेकर हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है.
सड़कों पर लगाएंगे बोर्ड:डीएफओ सिंह ने कहा कि पुष्कर रोड पर साइन बोर्ड व चेतावनी बोर्ड लगाया जाएगा. साथ ही स्पीड धीरे करने के बोर्ड भी लगाए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वन के आसपास क्षेत्र में कई रिसॉर्ट और होटल खुल गए हैं. जहां आतिशबाजी होती है और तेज आवाज में म्यूजिक बजता है. इससे जंगली जानवर विचलित होते हैं. ऐसे होटल और रिजॉर्ट के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.