लखनऊ: अपना दल (क) की नेता पल्लवी पटेल ने कहाकि हमें I.N.D.I.A की हर बैठक में बुलाया गया था. हमारी प्रस्तावित सीटें कांग्रेस-सपा को प्रस्तुत की हैं. कहा कि फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर से पार्टी चुनाव लड़ेगी. पल्लवी ने कहा कि अखिलेश यादव के बयान का अपना दल स्वागत करता है. कांग्रेस और I.N.D.I.A को तय करना है कि उनको पिछड़ा-दलित नेताओं की जरूरत है कि नहीं. अपना दल को साथ रखना है या नहीं.
पल्लवी पटेल ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में आलोक रंजन चुनाव हारे हैं, इस बात का कोई दुख नहीं है. मैं कहीं से भी समाजवादी पार्टी की विधायक नहीं हूं. अपना दल गठबंधन की विधायक हूं. कहा कि मेरी सदस्यता लेने छीनने के सारे अधिकार समाजवादी पार्टी के पास हैं. समाजवादी पार्टी के सिंबल पर लड़ी जरूर थी. एनडीए से ऑफर आया तो सोचेंगे.
अपना दल (क) की नेता ने आगे कहा कि जो नीतीश कुमार के साथ बिहार में हुआ, वही राजमाता कृष्णा पटेल के साथ यूपी में हो रहा है. कहा कि सपा अगर गठबंधन तोड़ रही है तो अब गठबंधन तय करे कि हम उनका हिस्सा हैं या नहीं. PDA की बात करते हैं और PDA से गठबंधन तोड़ने की बात कर रहे हैं. उन्होंने सपा विधायक होने और भविष्य में सपा से नाता रहने के सवाल पर कहा कि मैं अपना दल गठबंधन की विधायक हूं. यह भी कहा कि अखिलेश यादव जब बुलाएंगे तब हम बातचीत के लिए तैयार हैं.