पलामू: महान चेरो राजवंश के स्मारक पलामू किला का जीर्णोद्धार किया जाएगा. पलामू किला अब भव्य दिखेगा. इसकी घोषणा झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने की है. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन पलामू के पुलिस स्टेडियम में किया गया. मुख्य समारोह में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली.
मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि पलामू किला पलामू के लिए गौरवपूर्ण स्मारक है. इस स्मारक का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल के क्षेत्र में पर्यटन बढ़े, इसके लिए पर्यटन सर्किट भी तैयार किया जा रहा है. बेतला, महुआडांड़ और नेतरहाट तक सर्किट तैयार कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.
मंईयां सम्मान योजना एक पूजा है
मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि गांव के विकास पर जोर दिया जा रहा है. गांव का विकास होगा, तभी पूरे राज्य का विकास होगा. हेमंत सोरेन की सरकार गांवों के विकास और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. मंईयां सम्मान योजना भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, यह योजना महिलाओं के लिए पूजा है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने संबोधन की शुरुआत राजा मेदिनीराय से की. उन्होंने कहा कि पलामू को राजा मेदिनी राय के शासनकाल जैसा बनाना है.
मुख्य समारोह में कई हुए पुरस्कृत