उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पकौड़ी विक्रेता की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार - BAREILLY MURDER

PAKORA SELLER MURDER : बाजार में ठेला लगाने को लेकर कई दिनों से चल रहा था विवाद. एक आरोपी फरार.

बरेली में पकौड़ी विक्रेता की हत्या कर दी गई.
बरेली में पकौड़ी विक्रेता की हत्या कर दी गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 1:06 PM IST

बरेली :कैंट थाना क्षेत्र में ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में पकौड़ी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने दूसरे पक्ष के पिता और 2 बेटों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो आरोपी पकड़े भी जा चुके हैं, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के बारी नगला गांव के रहने वाले 35 वर्षीय राजीव पकौड़ी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनके गांव में एक साप्ताहिक बाजार लगता है. इस बाजार में उनके ही पड़ोस में रहने वाले सुनील भी पकौड़ी का ठेला लगाते हैं. जिस जगह पर सुनील पकौड़ी का ठेला पहले से लगाते थे, बाद में उसी जगह पर राजीव ने अपना ठेला लगाना शुरू कर दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था.

राजीव के बेटे अरविंद ने बताया कि शनिवार देर रात इसी विवाद में दूसरे पक्ष के मेवाराम और उसके दो बेटे लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए. इसके बाद उसके पिता राजीव को पीटने लगे. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर मचने पर अन्य लोग दौड़े तो आरोपी फरार हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कैंट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव के साथ पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक भी मौके पर पहुंते. एसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजीव के बेटे अरविंद की तहरीर पर दूसरे पक्ष मेवाराम और उसके दो बेटों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मेवाराम और उसके एक बेटे को पकड़ लिया गया है. दूसरे बेटे की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, बचाने आए बेटे और बेटी को भी किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details