बहरोड़:क्षेत्र के गांव मिलकपुर में मंगलवार दोपहर एक किसान के खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. गुब्बारा करीब तीन फीट के खिलौने की आकृति का है. बैलून पर अंग्रेजी और उर्दू भाषा में सफेद और हरे रंग से पीआईए लिखा है. नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि पाकिस्तानी गुब्बारा किसान के खेत में गिरने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया गुब्बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह गुब्बारा कहां से आया. क्योंकि यहां से पाकिस्तान बॉर्डर बहुत दूर है. ऐसे मामले पाकिस्तान बॉर्डर से लगते हुए क्षेत्र में सामने आते रहते हैं.
किसान रविंद्र पुत्र वीरसिंह ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे वह पिता के साथ खेत में काम कर रहा था. तभी आसमान से एक रंगीन गुब्बारा खेत में आकर गिरा. गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था. साथ ही उस पर PIA लिखा हुआ था. जिसे देखकर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया पाकिस्तानी गुब्बारा किसान के खेत में गिरने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया खिलौने रूपी गुब्बारे में संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अक्सर संदिग्ध सामग्री का गुब्बारे या ड्रोन से आने के मामले पाकिस्तान से लगे बॉर्डर इलाकों में आते हैं.