मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान की खरीदी हो रही है. छोटे किसानों को दो टोकन जारी किया जा रहा है, जबकि बड़े किसानों को तीन टोकन जारी किया जा रहा है. प्रदेश के किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान की खरीदी हो रही है. उन्होंने धान खरीदी पर विपक्ष के तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है.
सीएम साय ने धान खरीदी पर दिया बड़ा बयान: स्वास्थ्य मंत्री से पहले रविवार को सीएम विष्णुदेव साय ने धान खरीदी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में मोदी जी की गारंटी के तहत धान की खरीदी कर रही है. हम किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के आधार पर धान की खरीदी कर रहे हैं. किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रुपये का भुगतान किया जाएगा. हम अपने वादे पर पूरी तरह से अडिग हैं. धान खरीदी को लेकर अगर कोई अफवाह फैलाने का काम करता है तो हम उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. किसी को भी भ्रम में आने की जरूरत नहीं है.
मनेंद्रगढ़ में धान खरीदी (ETV BHARAT)
"किसानों का एक एक दाना खरीदा जाएगा": धान खरीदी पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दावा किया कि किसानों का एक एक दाना धान सरकार खरीदेगी. मंत्री जी ने अभी शुरुआती दिक्कतों का हवाला दिया है. जिसकी वजह से धान खरीदी में परेशानी से जुड़ी खबरें सामने आ रही है.
समिति प्रबंधकों ने बताया कि प्रांरभिक स्तर पर इंतजाम शुरुआती अवस्था में है. यहां रतनपुर में धान खरीदी अभी हो रही है. जिन किसानों का औसत रूप से जितने का टोनक कटा है. उसके आधार पर धान खरीदी हो रही है. जिनकी धान की मात्रा बच गई है उसका दूसरे टोकन में खरीदी होगी. सरकार किसानों से 21 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदेगी. कांग्रेस इस मसले पर सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है. जिन किसानों की उपज कम हैं वह 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान कैसे बेच पाएगी:श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
किसानों ने क्या कहा?: इस पूरे मुद्दे पर मनेंद्रगढ़ के किसान रवि साहू ने बताया कि उनकी पैदावार 21 कुंतल प्रति एकड़ है, लेकिन टोकन 15 कुंतल के हिसाब से ही काटा जा रहा है. अगर हमारा पूरा धान नहीं खरीदा गया, तो इसका क्या करेंगे. खेतों में मेहनत बेकार जा रही है.
मेरा टोकन 21 क्विंटल का दिया गया, लेकिन खरीदी केवल 15 क्विंटल की हुई: महेंद्र लाल, सेमरा के किसान
कांग्रेस ने बोला हल्ला: इस मसले पर कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने हल्ला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का दावा झूठा है. किसान परेशान हैं और सरकार आंखें मूंदे बैठी है. विनय जायसवाल ने इस मसले पर कलेक्टर से मुलाकात की है. उन्होंने इस मुद्दे पर आंदोलन की बात कही है. यदि सरकार ने स्थिति नहीं सुधारी तो मनेंद्रगढ़ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.