अंबाला:जिले की मंडियों में धान की आवक शुरू हो चुकी है. हर मंडी में लाखों क्विंटल धान मंडी पहुंच रही है. अंबाला कैंट की बुहावा अनाज मंडी में तीन लाख 12 हजार क्विंटल धान आवक हो चुकी है, जिसमें 2 लाख 79 हजार की खरीदी भी की जा चुकी है. जबकि एक लाख 94 हजार क्विंटल धान का उठान भी हो चुका है. इस बीच किसानों की शिकायत है कि धान में नमी के नाम पर किसानों से पैसा वसूला जा रहा है, जबकि मंडी सचिव का कहना है कि जो सरकार के नियम हैं, उसी हिसाब से खरीद हो रही है.
MSP पर नहीं हो रही धान की खरीद:किसान सलिंदर सिंह का कहना है कि अगर मॉस्चर 17 से एक प्वाइंट भी ज्यादा होता है तो उनके पैसे काटे जाते है, लेकिन 12 होता है तो फिर क्यों उन्हें पैसे ज्यादा नहीं दिए जाते. धान में नमी के नाम पर हमें परेशान किया जा रहा है. वहीं, किसान अमरिंदर सिंह का कहना है कि लगातार धान को खेतों में से मंडी में ला रहे हैं, लेकिन नमी अभी 17 से ज्यादा आ रहा है, जिस कारण मंडी में फिर से सुखाना पड़ रहा है. इस वजह से समय भी काफी लग रहा है.
किसानों में रोष: किसान संजीव ने कहा कि अगर मॉस्चर 17 से एक प्वाइंट भी ज्यादा आता है तो पैसे काट लिए जाते है और अगर मॉस्चर 12 आता है तो ज्यादा पैसे नहीं दिए जाते. यहां मंडी प्रशासन और आढ़तियों के बीच सेटिंग चल रही है.
अभी धान की आवक पीक पर है. किसानों को धान में नमी के नाम पर परेशान नहीं किया जा रहा है. सरकार के नियम के आधार पर धान खरीदी हो रही है. पिछले साल तीन लाख 40 हजार क्विंटल धान की आवक हुई थी. अबकी बार तीन लाख 60 हजार क्विंटल धान की आवक होने की उम्मीद है.-नीरज भारद्वाज, मंडी सचिव, अंबाला