हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में ओवरस्पीड कार ने स्कूटी को मारी जबरदस्त टक्कर, स्कूटी सवार महिला घायल - OVERSPEEDING CAR HITS SCOOTY JIND

जींद में ओवरस्पीड कार ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार महिला घायल हो गई.

car hits Scooty in Jind
कार ने स्कूटी को मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2025, 2:11 PM IST

जींद:जींद में तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर दे मारी. इसके बाद कार फिर पेड़ से टकरा गई. हादसे में स्कूटी सवार महिला घायल हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में कार चला रहा था. इस कारण कार कंट्रोल से बाहर हो गया. हादसे में महिला घायल हुई है. महिला को उपचार के लिए जींद नागरिक अस्पताल लाया गया है.

कार ने स्कूटी को मारी टक्कर:ये पूरी घटना जींद जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. बुधवार दोपहर गोहाना रोड से अर्बन स्टेट की ओर से एक कार जा रही है. कार की स्पीड अधिक होने के कारण वो अनियंत्रित होकर एक स्कूटी से टकरा गई. इसके बाद कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में स्कूटी सवार महिला घायल हो गई. उसे जींद नागरिक अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. घायल महिला राजकीय महिला कॉलेज की प्रोफेसर है.

जींद सड़क हादसा (ETV Bharat)

नशे में था ड्राइवर: मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार चालक नशे की हालत में कार चला रहा था. इस कारण ये हादसा हुआ. पहले कार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी. इसके बाद कार एक ढाबे के तंदूर में घुस गई. वहां दो कारीगर काम कर रहे थे. कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तंदूर से पहले पेड़ से टकरा कर ही कार रुकी. पेड़ से टकराने से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी गई है. फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:करनाल: पत्नी से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, कमरे में मिला शव, दो दिन पहले हुई थी हाथापाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details