जींद:जींद में तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर दे मारी. इसके बाद कार फिर पेड़ से टकरा गई. हादसे में स्कूटी सवार महिला घायल हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में कार चला रहा था. इस कारण कार कंट्रोल से बाहर हो गया. हादसे में महिला घायल हुई है. महिला को उपचार के लिए जींद नागरिक अस्पताल लाया गया है.
कार ने स्कूटी को मारी टक्कर:ये पूरी घटना जींद जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. बुधवार दोपहर गोहाना रोड से अर्बन स्टेट की ओर से एक कार जा रही है. कार की स्पीड अधिक होने के कारण वो अनियंत्रित होकर एक स्कूटी से टकरा गई. इसके बाद कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में स्कूटी सवार महिला घायल हो गई. उसे जींद नागरिक अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. घायल महिला राजकीय महिला कॉलेज की प्रोफेसर है.