राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में 25 घंटे निरंतर चला वाणी गायन, एक हजार कलाकारों ने दी प्रस्तुति - Vani Utsav - VANI UTSAV

Performance in Vani Utsav, परंपरागत वाणी गायक को संरक्षित और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बाड़मेर में दो दिवसीय वाणी उत्सव और दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान 200 भजन समूहों के 1 हजार कलाकारों ने 25 घंटे से अधिक चले कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दी.

Performance in Vani Utsav
Performance in Vani Utsav

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 7:35 PM IST

25 घंटे निरंतर चला वाणी गायन

बाड़मेर.रुमा देवी फाउंडेशन और ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय वाणी उत्सव और 'दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी' सम्मान समारोह का शनिवार को समापन हुआ. इसमें राजस्थान सहित देशभर से 200 भजन समूहों ने प्रस्तुतियां दी. स्थानीय जसदेर धाम पर शुक्रवार रात को कार्यक्रम का आगाज हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने 25 घंटे से अधिक निरंतर वाणी गायन से अपनी प्रस्तुतियां दी. दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार वितरण में 4 श्रेणी के विजेताओं को एक लाख रुपए की राशी और वीणा वाद्य यंत्र भेंट किए गए.

पांचला सिद्धा पीठ के महंत सूरजनाथ महाराज ने वाणी उत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वीणा की ध्वनी बड़ी सात्विक होती है. वाणी गायन परम्परा और अध्यात्म का गहरा संबंध है. वाणियों में योग की अनुभूतियों का वर्णन है. वाणियों को चित लगा के सुनने से मन एकाग्र होकर समाधि अवस्था में जाने लगता है. उन्होंने बताया कि रैदास, मीरा, कबीर, शैख फरीद आदि की वाणी को जन जन तक पहुंचा कर संस्कृति की रक्षा संभव है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की ओर से दान सिंह सहित अन्य वाणी गायकों की वाणी को संरक्षित किया गया है. ये भावी पीढ़ी को दिशा प्रदान करने का कार्य करेगी. उन्होंने वाणी कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए रुमा देवी का आभार व्यक्त किया.

पढ़ें. राजस्थान में भाजपा का मेगा प्लान, लोक कलाओं के जरिए कांग्रेस को करेंगे 'बेनकाब'

इन्हें मिली पुरस्कार राशी :रुमा देवी फाउंडेशन की निदेशक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रुमा देवी ने बताया कि वाणी गायन को आगे बढ़ाने के साथ वाणी गायकों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चार अलग-अलग कैटेगरी में चयनित विजेताओं की घोषणा रूमा देवी फाउंडेशन की ओर से की गई. इस वर्ष नवोदित कलाकार श्रेणी में अशोक सहेलिया, युवा कलाकार श्रेणी में थाना राम दहिया, वरिष्ठ कलाकार श्रेणी में मालाला मारवाडा और वीणा भजन परम्परा के संरक्षण के लिए विशिष्ट कार्य करने के लिए भीखाराम जी विजेता रहे. विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रुपए की राशी और विजेता सर्टिफिकेट प्रदान किए गए.

इन कलाकारों को भेंट किए गए वीणा वाद्य यंत्र :लुप्त प्राय हो रहे वीणा वाद्य यंत्र को संरक्षण देने के लिए 15 लोक परंपरा के धार्मिक स्थानों के साथ कई कलाकारों को पांच लाख के वीणा भेंट किए गए. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान तेजभारती, कुम्भाराम धनाऊ, मालाला मारवाडा, केलम और दरिया आदि कलाकारों ने वीणा पर भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम में कोशल्या चौधरी, निधि बक्शी सहित अन्य ने राजस्थान, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश से पधारे वाणी गायन के एक हजार से अधिक कलाकारों की हौसला अफजाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details