जयपुर : प्रदेश में दिवाली के त्योहार पर मिलावट को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत रविवार देर रात खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में नकली मावा पकड़ा और उसे नष्ट करवाया.
अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर प्रथम की ओर से देर रात प्रहलाद जाट जोड़ला की ढाणी के यहां छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. प्रहलाद जाट मिल्क पाउडर से मिलावटी मावा बनाते हुए पाया गया. खाद्य सुरक्षा दल ने मावा एवं मिल्क पाउडर का नमूना लेकर शेष मिल्क पाउडर लगभग 125 किलो सीज किया. इसके साथ ही मौके पर रखे 250 किलो मिल्क पाउडर के घोल और घोल से तैयार 200 किलोग्राम मावा को मौके पर ही नष्ट किया गया. मिलावट को लेकर विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.