धनबाद, निरसाः जिले के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है. इस कारण लगभग 50 हजार लोग प्रभावित हैं. इस प्रचंड गर्मी में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लीकेज
दरअसल, चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 सरसा पहाड़ी स्थित चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लीकेज हो गया है. इस कारण दो दिनों ने पूरे चिरकुंडा क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप है. लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं नगर परिषद द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कराए जाने से लोगों को दूर दराज से इस भीषण गर्मी में पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.
मरम्मत कार्य में जुटे नगर परिषद के पदाधिकारी
वहीं चिरकुंडावासियों की समस्या को देखते हुए चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान और नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने पेयजलापूर्ति शीघ्र बहाल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. नगर परिषद के पदाधिकारी पाइपलाइन लीकेज की समस्या दूरे करने के लिए मरम्मत कार्य में जुटे हैं, ताकि जल्द से जल्द क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल कराई जा सके. इसे लेकर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. संभवतः अगले 24 घंटे के भीतर चिरकुंडा के लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा.
जलापूर्ति योजना के रख-रखाव पर संबंधित कंपनी का नहीं है ध्यान