कोरबा: छत्तीसगढ़ के लिए बनी हिंदी फिल्म मेरी मां कर्मा हाल ही में रिलीज हुई है. इसके प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट कोरबा पहुंची थी. इस दौरान फिल्म की हीरोइन कुकीज स्वाइन से ETV भारत ने खास बातचीत की. कुकीज स्वाइन ओडिशा की रहने वाली हैं. फिल्म मेरी मां कर्मा उन गिनी चुनी फिल्मों में से है. जो छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि पर बनी एक हिंदी फिल्म है. इस फिल्म में कई बॉलीवुड के कलाकारों ने भी काम किया है.
सवाल : मेरी मां कर्मा फिल्म में क्या है, दर्शकों को यह क्यों देखनी चाहिए?
जवाब : छत्तीसगढ़ में साहू समाज के लोग माता कर्मा को काफी मानते हैं. तो साहू समाज के लोग जरूर यह फिल्म जरूर देखेंगे. पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भी जो खिचड़ी चढ़ाई जाती है, वह माता कर्मा लिए ही चढ़ती है. इसके बारे में ओडिशा से बिलॉन्ग करने के बाद भी मुझे पता नहीं था. इस फिल्म को करने के बाद ही इस बारे में पता चला. मेरी मां कर्मा में मैंने जो कैरेक्टर किया है वह मुझे लाइफ टाइम याद रहेगा. मेरे लिए वह काफी स्पेशल है. कैरेक्टर में काफी वेरिएशन थे. बचपन से लेकर मां कर्मा के बड़े होने तक का इतिहास है. छोटे बच्चों के नटखटपन से लेकर बड़े होने तक की कहानी को मैंने किरदार में निभाया है. भगवान श्री कृष्ण से कैसे उनका लगाव, उनके प्रति जो श्रद्धा है उसे फिल्म में दिखाया गया है. आजकल की जनरेशन में जो परिवार में खिटपिट होती है. वह भी इस फिल्म के जरिये दिखाया गया है. ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ धार्मिक फिल्म है तो लोग बोर होंगे. फिल्म में सब कुछ दिखाया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में काम कर चुके काफी कलाकार काम किए हैं. हमने काफी मेहनत की है. वह निश्चित तौर पर रंग लाएगा.
सवाल : छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को साउथ या बॉलीवुड से कंपैरिजन करें तो आप इसे कहां देखती हैं?
जवाब : अपने में ही बेस्ट रहना वह एक अलग ही बात है, साउथ की बात अलग है. वहां पर कल्चर काफी अलग है. वहां हर घर के बगल में थिएटर है. लोग फिल्म स्टार्स को प्यार करते हैं. इसलिए वहां का सिनेमा काफी आगे है. उनके साथ हमारे सिनेमा को कंपेयर नहीं करना चाहिए. ओडिशा में भी लोकल फिल्मों को लेकर काफी क्रेज है. बॉलीवुड की तो बात बिल्कुल भी अलग है. मुझे लगता है छत्तीसगढ़ में काफी पहले शुरुआत हुई थी. लेकिन बीच में कुछ अटक सा गया था. लेकिन अब छत्तीसगढ़ की सिनेमा नई दिशा की तरफ है. काफी सारी नई मूवीज आ रहे हैं. मैंने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में देखा है, छत्तीसगढ़ के सिनेमा में बात बन रही है. यह किसी के साथ कंपेयर नहीं होगा. लेकिन इसका भविष्य काफी अच्छा है.
सवाल : छत्तीसगढ़ी सिनेमा अभी ग्रो कर रहा है, आप एक्ट्रेस हैं, जो भी फिल्म मेकर्स हैं. उन्हें ऐसा क्या करना चाहिए कि एक दिन छत्तीसगढ़ी सिनेमा भी साउथ की फिल्मों को टक्कर दे?