उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में घर खरीदने का मौका; 120 बीघे में हाईटेक टाउनशिप ला रहा ADA, 10,000 से ज्यादा प्लाॅट - New Township Ayodhya - NEW TOWNSHIP AYODHYA

रामनगरी अयोध्या में एक हाईटेक टाउनशिप विकसित हो रही है. इस टाउनशिप में वह सभी सुविधाएं होंगी, जिसकी लोगों की जरूरत है. उम्मीद है जल्द ही इस टाउनशिप में लोगों को प्लॉट मिलने लगेगा.

अयोध्या में वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना.
अयोध्या में वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 6:18 PM IST

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में रहने के लिए इच्छुक लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा राम मंदिर से 20 किलोमीटर दूरी पर एक वशिष्ठ कुंज टाउनशिप विकसित कर रहा है. अयोध्या विकास प्राधिकरण की इस आवासीय योजना में लोग जल्द ही भूखंड भूमि खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि अयोध्या में बढ़ते पर्यटन और व्यापार को देखते हुए यह फैसला सरकार की ओर से लिया गया है. क्योंकि आने वाले दिनों में रामनगरी की आबादी और बढ़ेगी, जिसमें यह कॉलोनी लोगों के लिए मुफीद साबित हो सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 27 लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर सोहावल तहसील के फिरोजपुर उपरहरा गांव के पास वशिष्ठ कुंज टाउनशिप विकसित की जा रही है. इस योजना में लगभग तीन सौ करोड़ रुपए की लागत आ रही है. जिसकी मंजूरी हाल ही में शासन द्वारा दी गई है. इस टाउनशिप के लिए करीब 30 हेक्टेयर जमीन(करीब 120 बीघा) किसानों से खरीदी जा रही है.

अयोध्या विकास प्राधिकरण(एडीए) के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि योजना में 30 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. जिसमें 24 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. जल्दी से अन्य भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना में आवासीय भूखंड के साथ कमर्शियल भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे. जिससे करीब 10 हजार से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा. प्राधिकरण के द्वारा इस योजना को विकसित करने के बाद ही लोगों को आवंटित करेगा.

प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि यह अयोध्या की पहली ग्रेड युक्त हाईटेक टाउनशिप होगी, जो सभी सुविधाओं से लैस होगी. इस टाउनशिप में स्कूल, कम्युनिटी हॉल भी होंगे. इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए टाउनशिप को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा. इस टाउनशिप का निर्माण हाईवे पर बनने वाली श्री राम द्वार के पास होगा. जिसके लिए पहले ही जमीन को अधिग्रहित किया जा चुका है. कई मायनों में यह सोसाइटी लोगों के लिए पहली पसंद होगी.

इसे भी पढ़ें-संगमनगरी में PDA दे रहा 5000 आवासीय प्लॉट; 1 हजार बीघा जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी डिटेल

Last Updated : Sep 4, 2024, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details