छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मवेशी तस्करों पर भारी पड़ रहा ऑपरेशन शंखनाद, झारखंड सीमा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Operation Shankhnaad - OPERATION SHANKHNAAD

Operation Shankhnaad ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा के डंडगांव में छापा मारा. एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में आस्ता,लोदाम,मनोरा के साथ रक्षित पुलिस लाइन 45 अधिकारी और जवान शामिल थे. बलवा ड्रिल,आंसू गैस से लैस चार टीमों ने शुक्रवार रात डंडगांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु की.Big action against cow smugglers

Operation Shankhnaad
ऑपरेशन शंखनाद का गौ तस्करों पर बड़ा असर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 7:36 PM IST

जशपुर : झारखंड की सीमा पर बसे डंडगांव में पुलिस टीम ने 15 गौ वंशजों को संरक्षित किया. इसके साथ ही गौ तस्करी के आरोप में इस गांव से अकील कुरैशी को गिरफ्तार करते हुए उसकी लक्सरी कार सीजी 14 एमआर को जब्त किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपित कुरैशी इस वाहन का इस्तेमाल तस्करों को सेफ करने के लिए पुलिस की नाकबंदी की रेकी किया करता था.

महिलाओं ने रोका पुलिस का रास्ता :एसपी ने बताया कि डंडगांव में मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान डंडगाव की कुछ महिलाएं तलाशी में जुटे पुलिस अधिकारी और जवानों से उलझ गई. लेकिन महिला पुलिस बल की सख्ती के सामने इन महिलाओं की एक ना चली और पुलिस टीम कार्रवाई पूरी कर वापस लौट आई. स्थानीय ग्रामीणों में मवेशी तस्करी से दूर रहने और दूसरा सम्मानजनक व्यवसाय करने की समझाईश दी गई है.

मवेशी तस्करों पर भारी पड़ रहा ऑपरेशन शंखनाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

''ऑपरेशन शंखनाद के तहत डंडगांव में कार्रवाई करते हुए 15 मवेशियों को संरक्षित किया गया है. एक तस्कर को गिरफ्तार कर,उससे कार जब्त किया गया है. तस्करी के अन्य आरोपित फरार हैं. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जिले को मवेशी तस्करों से पूरी तरह मुक्त कराया जाएगा'- शशि मोहन सिंह एसपी,जशपुर

पहले भी पुलिस ने की थी कार्रवाई :डंडगांव से पहले अगस्त माह में जशपुर पुलिस ने आपरेशन शंखनाद के तहत झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित साईं टांगर टोली में इसी तर्ज पर बड़ी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी संख्या में गौ वंशज और तस्करी में संलिप्त वाहन जब्त करने के साथ एक दर्जन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया था. मामले में मनोरा चौकी में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (1) (क) (घ) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

अब तक 469 गौ वंशजों की बची जान :बीते 9 माह के दौरान जिले में 49 मवेशी तस्करों को अलग अलग प्रकरणो में गिरफ्तार करते हुए, 469 गौ वंशजों को सुरक्षित करने की कार्रवाई की जा चुकी है. इसके साथ ही तस्करों से जब्त 18 वाहनों को राजसात कर,इनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है.

कबीरधाम में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, रायपुर में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव में 2 महिलाएं अपने 4 बच्चों सहित लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी - Kondagaon News
नाबालिग के लापता होने पर परिजनों ने घेरा थाना, विशेष समुदाय के युवक पर लगाए आरोप - missing minor

ABOUT THE AUTHOR

...view details