महराजगंज :स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को ओपन जिम, बॉक्सिंग व रेसलिंग कोर्ट का तोहफा मिला. बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान कुश्ती प्रतियोगिता भी कराई गई. वहीं खिलाड़ी स्टेडियम में इस तरह की सुविधा पहली बार शुरू होने के काफी खुश नजर आ रहे हैं.
डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया, फिट इंडिया के तहत जनपद में खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए जिला क्रीड़ा स्टेडियम में रेसलिंग व बॉक्सिंग कोर्ट के साथ ओपेन जिम का उद्घाटन किया गया है. इससे जनपद के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नही है. आवश्यकता जरूरी सुविधा और सहयोग की है. स्टेडियम में और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि ओपेन जिम के बनने से खिलाड़ियों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी स्वयं को फिट रखने में सहायता मिलेगी. उद्घाटन के अवसर पर एक संक्षिप्त कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय खिलाड़ी रवि और गोलू ने इसमें प्रतिभाग किया. जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी.