हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए नहीं लाइन में लगने की जरूरत, क्यू आर कोड स्कैन करते ही हो जाएगा काम - HIMS in Mandi Hospital - HIMS IN MANDI HOSPITAL

क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में अब मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. अब अस्पताल में एचएमआईएस (HIMS) सिस्टम के जरिए ऑनलाइन टोकन से पर्ची बनेगी. इससे मरीजों का समय भी बचेगा और उन्हें लाइन में लगने से भी छुटकारा मिलेगा.

जोनल अस्पताल मंडी में HIMS से बनेगी पर्ची
जोनल अस्पताल मंडी में HIMS से बनेगी पर्ची (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 2:28 PM IST

मंडी:क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (HIMS) स्थाापित होने के बाद ऑनलाइन टोकन के जरिए पर्चियां बनना शुरू हो गई हैं. आभा एप पर स्कैन एंड शेयर के माध्यम से बीते माह से अस्पताल में यह सुविधा मरीजों को दी जा रही है, जिसमें अभी तक सैकडों मरीजों की पर्चियां बनाई जा चुकी हैं. ऑनलाइन टोकन पर्ची सिस्टम शुरू होने से अब पर्ची काउंटर पर लगने वाली भीड़ भी कम हुई है.

इस एप के माध्यम से पर्ची बनाने के लिए आपको मोबाइल फोन पर आभा एप डाउनलोड कर मरीज का अकाउंट खोलना होगा. इसके बाद पर्ची काउंटर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके एक घंटे के लिए आपका टोकन नंबर जैनरेट होगा. इसके बाद पर्ची काउंटर पर केवल टोकन नम्बर, पिता का नाम और जिस विभाग में दिखाना है, यह बताने के साथ ही आपकी पर्ची बन जाएगी. इस क्यूआर कोड को भविष्य में पर्ची बनाने के लिए मोबाइल गैलरी में सेव करके रखा जा सकता है.

जोनल अस्पताल मंडी में HIMS से बनेगी पर्ची (ETV BHARAT)

एमएस जोनल अस्पताल मंडी डॉ. धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि, 'प्रदेश के कुछ चुनिंदा अस्पतालों की तर्ज पर जोनल अस्पताल मंडी में भी हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम शुरू हो गया है, जिसमें जोनल अस्पताल मंडी को विभाग की ओर से 33 कंप्यूटर और प्रिंटर प्रदान किए गए हैं, जिन्हें अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टेशन और ओपीडी में स्थापित किया गया है. इस सिस्टम के शुरू होने के बाद अब अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज की जानकारी सभी डॉक्टरों के पास ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी. साथ ही अब अस्पताल में बीती 27 अगस्त से ऑनलाइन टोकन के माध्यम से मरीजों की पर्चियां बनना शुरू हो गई हैं.'

वहीं, एमएस ने बताया कि आभा एप के माध्यम से अभी तक 350 के करीब पर्चियां मरीजों भी बनाई जा चुकी है. आने वाले समय में टोकन सिस्टम से पर्ची बनाने की संख्या में इजाफा होगा. इसके अलावा सोमवार व 2 दिन छुट्टी होने के बाद अगले दिन अस्पताल में लोगों की संख्या ज्यादा रहती है, जिसके लिए अस्पताल में अलग से बनाए गए 5 नंबर काउंटर पर 9ः30 बजे से लेकर 1ः30 बजे तक पर्चियां बनाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव: लोक नृत्य प्रतियोगिता में पंजीकरण से पहले जान लें नियम, वरना नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details