उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
Haryana Live: पूर्व सीएम ओपी चौटाला की अंतिम विदाई में शामिल हुए हरियाणा सीएम, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार, दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ - HARYANA LATEST NEWS
Published : 6 hours ago
|Updated : 2 minutes ago
चंडीगढ़:हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि
अंतिम यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा
अंतिम यात्रा के दौरान ओपी चौटाला पर की गई पुष्प वर्षा
अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर
पूर्व सीएम ओपी चौटाला का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है.
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे
पूर्व सीएम ओपी चौटाला की अंतिम विदाई में शामिल होने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे.
पूर्व सीएम ओपी चौटाला की अंतिम विदाई में शामिल हुए उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पूर्व सीएम ओपी चौटाला की अंतिम विदाई में शामिल हुए. उन्होंने पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी. थोड़ी देर में ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार होगा.
सांसद सुभाष बराला ने ली पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने तेजा खेड़ा फार्महाउस पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी तेजा खेड़ा फार्म पहुंचकर ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी.
अभय चौटाला ने अपने पिता और पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि
इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने अपने पिता और पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "नम आँखों से विदाई पिताजी! पूजनीय पिताजी लोहपुरुष चौधरी ओम प्रकाश जी चौटाला के अंतिम दर्शन"
दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने दादा और पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "पूज्य दादा जी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा के लिए प्रस्थान."
ओपी चौटाला की अंतिम यात्रा में शामिल होंंगे सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. दोपहर तीन बजे के करीब मनोहर लाल चौटाला गांव पहुंचेंगें. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला भी मौजूद रहेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी ओपी चौटाला की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे.
पूर्व सीएम की अंतिम विदाई पर एक साथ दिखा चौटाला परिवार
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की अंतिम विदाई पर चौटाला परिवार एक साथ दिखा. अजय चौटाला और अभय चौटाला एक साथ बैठे दिखाई दिए. सुनैना, नैना, अर्जुन, दिग्विजय, रणजीत, करण, आदित्य चौटाला सभी एक साथ दिखाई दिए.
नूंह सामान्य बस अड्डे के शौचालय में मिला राजस्थान के युवक का शव
नूंह के सामान्य बस स्टैंड के अंदर बने शौचालय में युवक की लाश पड़ी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. सिटी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने मौके पर एफएसएल और फिंगर प्रिंट की टीम को बुलाया. मृतक की तलाशी लेने पर आधार कार्ड उसके पास से बरामद हुआ. जिससे पता चला कि मृतक का नाम नसीम है. जो राजस्थान का रहने वाला है.
राम रहीम को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से झटका
चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने राम रहीम को झटका दिया है. डेरा सच्चा सौदा सिरसा में साधुओं को ईश्वर से मिलवाने के नाम पर नपुंसक बनाने के मामले में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान हाई कोर्ट ने मामले की केस डायरी डेरा मुखी को सौंपने के सीबीआई स्पेशल कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया.
जुझारू व्यक्ति थे ओमप्रकाश चौटाला- रणदीप सिंह सुरजेवाला
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "ओम प्रकाश चौटाला एक जुझारू व्यक्ति थे. उन्होंने हमेशा किसानों के मुद्दे उठाए. हम आज उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने आए हैं. राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन लक्ष्य राज्य का विकास होना चाहिए और मुझे विश्वास है कि उनका परिवार और गठबंधन उनके दिखाए रास्ते पर चलेगा."
एक युग का अंत हुआ- कुमारी सैलजा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, "चौटाला साहब के निधन से एक युग का अंत हो गया है। वह बहुत अनुशासित थे और अंत तक सक्रिय रहे। वह आम लोगों के जीवन से जुड़े रहे और उनके दुख-दर्द को समझते रहे। वह अंत तक लोगों के बीच रहना पसंद करते थे। उनके जाने से एक युग का अंत हो गया और हरियाणा ने एक बेटा खो दिया।"
रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा ने ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा ने तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी.
तिरंगे में लपेटी गई ओपी चौटाला का पार्थिव शरीर, हरी पगड़ी-चश्मा पहनाया
सिरसा में तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को लोगों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी. आज दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार होगा. कल उनका मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था.
ओपी चौटाला की मौत पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताया दुख
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ओपी चौटाला के निधन पर दुख जताया है. जगदीप धनखड़ ने ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी और कहा कि ओपी चौटाला का निधन अत्यंत दुखदाई है. दशकों से उनके परिवार के साथ आत्मीय संबंध रहे हैं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर सुदेश धनखड़ ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करने 2 बजे उनके निवास तेजा खेड़ा जा सकते हैं. उनके अलावा हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी तेजा खेड़ा ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
दोपहर तीन बजे होगा ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार
हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए तेजाखेड़ा फार्महाउस पहुंचे नेता, जिनका कल मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे होगा.
तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर पहुंचे अजय और दुष्यंत चौटाला
सिरसा: तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला और रणजीत चौटाला पहुंचे. दिग्विजय चौटाला और नैना चौटाला भी तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंच चुके हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अभय चौटाला और अर्जुन चौटाला पहले से ही तेजा खेड़ा फार्म में मौजूद रहे.
पूर्व सीएम ओपी चौटाला का दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर सिरसा के तेजाखेड़ा फार्महाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है. आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
चंडीगढ़ दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
चंडीगढ़: आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां वो पंजाब यूनिवर्सिटी में करवाए जा रहे पांचवें ग्लोबल एलुमनी मीट में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
सिरसा के तेजाखेड़ा फार्महाउस पहुंचे अभय चौटाला
इनेलो नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय सिंह चौटाला सिरसा के तेजाखेड़ा फार्महाउस पहुंचे, ओम प्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर यहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. कल मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया.
ओपी चौटाला के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
सिरसा:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को शुक्रवार रात करीब दस बजे सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर लाया गया. आज दोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी. ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार सिरसा के गांव तेजा खेड़ा में बने फार्म हाउस में होगा. दोपहर 2 बजे तक उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
ओपी चौटाला के निधन पर संपत सिंह ने जताया दुख
पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर संपत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के अचानक देहांत पर गहरा शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला के देहांत से उनको गहरा सदमा लगा है. उनके निधन से हरियाणा प्रदेश में शोक की लहर फैल गई. "उनकी मृत्यु से मुझे निजी तौर पर भी बहुत बड़ी क्षति हुई है"
हिसार से विधायक सावित्री जिंदल ने ओपी चौटाला ने निधन पर जताया शोक
हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. सावित्री जिन्दल ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद हरियाणा की राजनीति में एक युग की राजनीति का अंत हो गया है. ओमप्रकाश चौटाला के निधन से प्रदेश को नहीं बल्कि देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है. वो मृदुभाषी और मिलनसार राजनेता थे. जो सभी के साथ समन्वय बनाने की कला में माहिर थे.
आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि
हिसार: आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला हरियाणा की राजनीति के मील के पत्थर रहे हैं और उन्होंने राजनीति में अलग मुकाम हासिल किया. ये हरियाणा की राजनीति की अपूरणीय क्षति है.
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने किया जींद विटा प्लांट का औचक निरीक्षण
प्रदेश के सहकारिता, कारागार, पर्यटन एवं चुनाव मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने जींद वीटा प्लांट का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
दिल्ली पुलिस के पूर्व कांस्टेबल की हत्या मामले में दोषियों को 5 दिन की रिमांड
रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय की टीम ने दिल्ली पुलिस के पूर्व कांस्टेबल व फाइनेंसर मंजीत हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
जींद की नई अनाज मंडी में सीएम फ्लांग की छापेमारी
सीएम फ्लांइग तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जींद की नई अनाज मंडी में छापेमारी की. टीम ने मार्केट कमेटी का रिकॉर्ड चेक किया. छापेमारी के दौरान दो फर्मों के रिकार्ड में खामियां पाई गई. जिस पर मार्केट कमेटी ने दोनों फर्मों को 68 हजार 50 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए उसे वसूला भी किया.
गन्नौर में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी
सोनीपत के गन्नौर स्थित पटवारखाने में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग टीम को पटवारी के समय पर ना पहुंचने की शिकायत मिली थी. रेड के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम को 12 में से मौके पर 4 पटवारी मिले. सीएम फ्लाइंग टीम मामले में जांच कर रही है.
भिवानी में किसानों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
भिवानी के अर्ध शुष्क बागवानी उत्कृष्ट केंद्र गिगनाऊ में किसानों को बागवानी के प्रति प्रोत्साहित करने फल, फूल और सब्जियों की जानकारी देने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बागवानी उत्कृष्ट केंद्र कार्यक्रम इंचार्ज डॉक्टर सचिन ने किसानों को सब्जी उत्पादन व बागवानी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में परंपरागत खेती के साथ-साथ सब्जी उत्पादन तथा बागवानी फसलों में आय बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं.