उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार टकराई, सड़क हादसे में एक की मौत, 5 घायल - Hapur News - HAPUR NEWS

हापुड़ जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में घायल (road accident in Hapur) लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई वहीं, पांच लोग घायल हो गए.

श्रद्धालुओं की कार टकराई
श्रद्धालुओं की कार टकराई (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 1:59 PM IST

हापुड़ : जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दिल्ली की तरफ से आ रही कार से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में दोनों कार सवार एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया है. मृतक श्रद्धालु के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू करवाया गया है.


जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र का है. थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अलीपुर फ्लाईओवर पर गंगा स्नान कर आ रहे कार सवार श्रद्धालुओं की कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दिल्ली की तरफ से गढ़ की तरफ जा रही दूसरी कार से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. गंगा स्नान कर आ रहे श्रद्धालुओं में वजीलपुर निवासी अमित कुमार, शनि, आकाश और मुजफ्फरनगर निवासी आयुष थे. दिल्ली की तरफ से आ रही कार में दिल्ली निवासी पवन और कविता गुप्ता थे. दोनों कार सवारों में छह लोग सड़क हादसे में घायल हो गए.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई. वहीं, दिल्ली निवासी दंपत्ति पवन और कविता गुप्ता को गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने मेरठ रेफर कर दिया है. बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना देकर क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से मौके से हटाया.

इस मामले में थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर के चलते उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. सभी के परिवारों को सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, पहले डिवाइडर से टकराई फिर छीन ली साइकिल सवार की जान, दो युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : आगरा में पुलिस की पिटाई; रंगबाज ने कॉलर पकड़कर सिपाही लगाए थप्पड़, देखें वीडियो - Youth Beat Policeman

ABOUT THE AUTHOR

...view details