टीचर बनने वालों से जुड़ी बड़ी खबर, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका - HTET Biometric Verification - HTET BIOMETRIC VERIFICATION
HTET Biometric Verification: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी खबर आई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया है. आइये आपको बताते हैं कि बोर्ड ने इसके लिए कौन सी तारीख तय की है.
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को करवाया गया था. जिसका परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 दिसंबर, 2023 को लेवल-2 के कुल 1308 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम RLV (रिजल्ट लेट वेरिफिकेशन) घोषित किया गया था.
इन अभ्यर्थियों को 1 से 7 जनवरी, 17 से 19 जनवरी तथा 19 से 21 फरवरी तक बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (HTET Biometric Verification) के तीन अवसर दिए गए थे. तीसरे अवसर में अनुपस्थित रहे 65 अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. वीपी यादव ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी 19 से 21 जून तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भिवानी में उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क 10 हजार रुपये जमा करवाकर अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक जो अभ्यर्थी 17 और 18 एवं 21 व 22 दिसंबर 2023, साथ ही 1 से 7 एवं 17 से 19 जनवरी और 19 से 21 फरवरी 2024 तक दिए गए पांच अवसरों में बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे, ऐसे 556 अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऐसे सभी अभ्यर्थी भी 19 से 21 जून तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में उपस्थित होकर 10 हजार रुपये जमा करवाकर अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) जुलाई-2024 की परीक्षाएं 3 जुलाई से करवाए जाने का निर्णय लिया है. दोनों परीक्षाओं के तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाईट www.hseb.org.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई, 2024 को करवाया जाएगा. साथ ही सेकेंडरी की कंपार्टमेंट एवं अंक सुधार की परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होकर होकर 11 जुलाई तक संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा.