छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद के वीर सपूत पार्क में लहराया 111 फीट का तिरंगा, कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद धरने पर बैठे - 111 feet tricolor hoisted - 111 FEET TRICOLOR HOISTED

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बालोद के कुर्दी में 111 फीट का तिरंगा फहराया. कार्यक्रम में खुद को नहीं बुलाए जाने से नाराज कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद कार्यक्रम स्थल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. विधायक निषाद का आरोप था कि ''गांव में जो भी निर्माण कार्य हुए हैं उसमें कुछ कार्य मैंने भी कराए हैं. लोकार्पण कार्यक्रम में मुझे बुलाया गया तक नहीं गया इसलिए मैं धरने पर बैठा हूं''.

Veer Sapoot Park of Balod
लहराया 111 फीट का तिरंगा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 9:22 PM IST

बालोद:शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह बालोद के कुर्दी गांव पहुंचे. रमन सिंह ने ग्राम में हुए कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने 111 फीट का विशाल तिरंगा ध्वज भी फहराया. रमन सिंह ने जनता को ध्वज स्तंभ और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया. रमन सिंह ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नए भवन की भी सौगात गांव वालों को दी. कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज कांग्रेस विधायक कार्यक्रम स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक (ETV Bharat)

कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद धरने पर बैठे:कुंवर सिंह निषाद का आरोप था कि '' कार्यक्रम में मेहमानों के लिए जो निमंत्रण कार्ड छपवाया गया उसपर मेरा नहीं नहीं था. कार्यक्रम में मुझे ही नहीं बुलाया गया. गांव में कुछ विकास के काम मैंने भी कराए हैं, मुझे भी कार्यक्रम में बुलाया जाना चाहिए था. मेरी उपेक्षा शासन और प्रशासन ने की है. मुझसे पूछा तक नहीं गया कि आप आएंगे या नहीं. हमारे विधानसभा अध्यक्ष जी यहां आए हैं, उनके सम्मान में हम यहां पहुंचे हैं. हमारी यही जगह है. कार्यक्रम के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है.''

अधिकारी से हुई तू तू मैं मैं: कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद जब कार्यक्रम स्थल के बाहर धरने पर बैठे तब उनको मनाने के लिए अफसर भी मौके पर आए. अफसरों ने विधायक को काफी मनाने की कोशिश की. विधायक को कार्यक्रम में शामिल होने की गुजारिश की. पर विधायक कुंवर सिंह निषाद नहीं माने वो जिद पर अड़े रहे, धरना देते रहे. विधायक को मनाने के लिए खुद एसडीएम सुरेश साहू प्रोटोकाल को तोड़कर पहुंचे थे लेकिन विधायक जी उनके मनाने पर भी नहीं माने.

विकास के कामों में कुछ राशि हमारी भी खर्च हुई है. मुझे तो पता तक नहीं चला कि इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है. अगर बुलाया गया होता तो मैं यहां जमीन पर बिल्कुल नहीं बैठता. यहां का प्रशासन एजेंट की तरह काम कर रहा है. मेरी लड़ाई जिला प्रशासन से है जिसने प्रोटोकाल का पालन नहीं किया.- कुंवर सिंह निषाद, विधायक कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में शहीदों की स्मृति में एक ही स्थान पर सभी अमर शहीदों की प्रतिमा का अनावरण होना बड़ी बात है. यह प्रदेश और देश का पहला ऐसा गांव होगा जहां 111 फीट का तिरंगा लहराया गया. तिरंगा ध्वज के स्तंभ को खास तौर से बनाया गया है जो अपने आप में अदभुत है. वीर सपूत पार्क भी लोगों को अमर शहीदों की याद दिलाएगा. - रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

'सच हुआ अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना': रमन सिंह ने कहा कि ''अटल जी का सपना सच हुआ है. छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर धान की खरीदी हो रही है. सीएम साय की मेहनत का ही नतीजा है कि आज किसानों के खाते में 49 हजार करोड़ क्रेडिट हुआ है. छत्तीसगढ़ के चावल से देश का पेट अब भरा जा सकता है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है. मोदी का सपना अब छत्तीसगढ़ में आकार ले रहा है'

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का जिलास्तरीय प्रदर्शन, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध - District level Protest by Congress
देवेंद्र यादव को राजनीतिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया, सारे केस झूठे, कोर्ट में साबित करेंगे : सचिन पायलट - Balodabazar Violence
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध, शाह के दौरे पर कसा तंज - CG Congress Protest
बालोद में एसडीएम ऑफिस के बाहर गाय पर सियासी गदर, कांग्रेस ने साय सरकार पर बोला हल्ला - CG Congress Gau Satyagraha

ABOUT THE AUTHOR

...view details