राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: कोटा संभाग में पटाखों पर फूंके डेढ़ सौ करोड़ रुपए, आतिशबाजी में सौ से ज्यादा लोग झुलसे

कोटा संभाग में 100 से ज्यादा लोग आतिशबाजी से झुलस गए. तीन दर्जन से ज्यादा मरीज कोटा मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में पहुंचे हैं.

firecrackers in  Kota
कोटा संभाग में आतिशबाजी में सौ से ज्यादा लोग झुलसे (Photo ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

कोटा: दीपावली त्योहार पर संभाग में डेढ़ सौ करोड़ रुपए आतिशबाजी में खर्च हुए हैं. इसके साथ ही करीब 100 से ज्यादा लोग आतिशबाजी के कारण झुलस भी गए. इनमें से ​अधिकांश की आंखों पर रोशनी या पटाखे से चोट लगी है. तीन दर्जन से ज्यादा मरीज कोटा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में पहुंचे हैं, जबकि शेष का निजी और अन्य जिला अस्पतालों में उपचार कराया गया.

कोटा मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज देवेंदा ने बताया कि कॉलेज के नए अस्पताल में पटाखों से झुलसने के 10 मामले आए हैं. इनमें तीन-चार बच्चे हैं, जबकि 7-8 युवा हैं. अधिकांश के चेहरे और हाथ झुलस गए. ज्यादातर बच्चे अनार चलाने के दौरान झुलसे हैं.

पढ़ें: दिवाली के दिन पटाखे से 7 लोग घायल , इलाज के लिए पहुंचे SMS हॉस्पिटल

डॉ देवेंद्र ने बताया कि एमबीएस अस्पताल में करीब 30 मरीज इमरजेंसी और ओपीडी में पहुंचे हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे और युवा ही हैं. इनको भी चेहरे और हाथ पर चोट लगी थी. ये लोग अनार, चकरी, बम और दीया जलाने के दौरान झुलस गए. इनमें केवल एक बालिका को एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सोते समय बालिका की छाती पर आकर गिरा पटाखा:डॉ. देवेंदा ने बताया कि बारां जिले के किशनगंज की 11 वर्षीय बालिका को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बालिका अपने घर के आंगन में सो रही थी. उसी समय उसकी छाती पर बम पटाखा आकर गिरा. इससे उसकी छाती और पेट का हिस्सा झुलस गया. उसे पहले बारां के अस्पताल ले जाया गया. वहां से कोटा रैफर कर दिया गया. जहां पर बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details