धौलपुर. जिले के आगंई थाना क्षेत्र के करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर चिलाचौंद ग्राम के समीप शनिवार को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक बाइक चालक पिता की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठे बेटे समेत दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने पर तीनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया.
आंगई थाने के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि आंगई निवासी 40 वर्षीय रतिराम पुत्र रामचरन जाटव गांव से बाड़ी अपने बेटे नीतेश उर्फ नीतू को लेने आए थे. नीतेश उर्फ नीतू दिल्ली में मार्बल की मजदूरी करता है. शनिवार को अपने बड़े भाई सोनू के जन्मदिन पर आया था. नीतेश को जब पिता रतिराम बाड़ी से आंगई बाइक पर बैठा कर जा रहे थे, तभी सरमथुरा की तरफ से बाड़ी की तरफ आ रही तेज रफ्तार में 22 वर्षीय बाइक सवार सूरज पुत्र रामचरन जाटव के साथ 19 वर्षीय राहुल पुत्र राजेश जाटव निवासीगण गांव सनौंरा थाना आंगई जिला धौलपुर की बाइक से भिंड़त हो गई.