जयपुर.कोटा में हुए करंट हादसे के शिकार एक बच्चे की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 12 वर्षीय सुगन इस हादसे में 90% तक झुलस गया था, जिसे कोटा से जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था. जहां आज सर्जिकल आईसीयू में इलाज के दौरान बच्चे ने आखिरी सांस ली, जबकि अन्य चार बच्चों का एसएमएस के सेमी आईसीयू में अभी भी इलाज जारी है.
कोटा में हाई टेंशन लाइन से झुलसने के बाद गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया था. यहां एसएमएस अस्पताल के बर्न यूनिट में बच्चों का ट्रीटमेंट किया जा रहा था. इनमें से एक बच्चे की कंडीशन बेहद सीरियस होने के चलते उसे सर्जिकल आईसीयू में रखा गया था. 90% तक बच्चे की बॉडी झुलसने की वजह से पहले उसकी सर्जरी की गई थी लेकिन रविवार को बच्चे की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.