आजमगढ़ : जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में किशोर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी की पत्नी पर गलत निगाह रखने के चलते ही उसने अपने भतीजे के कहने पर ईंट के प्रहार से हत्या कर शव को अंबेडकर नगर जिले के दुर्गीपुर गांव में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ईंट व बाइक को बरामद कर लिया है.
कपड़े के आधार पर हुई थी मृतक की पहचान :पुलिस के मुताबिक, कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी किशोर गंजू दस मार्च को अचानक लापता हो गया था. जिसके संबंध में उसकी मां ने थाना कप्तानगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 16 मार्च को परिजनों ने अंबेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र में मिले एक लावारिश शव की पहचान कपड़े के आधार पर लापता किशोर के रूप में की थी. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. विवेचना के दौरान अभियुक्त गुलशन गुप्ता और उसके भतीजे का नाम प्रकाश में आया. 18 मार्च को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल ने आरोपी को रानीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.
दोनों ने साथ शराब पी, फिर कर दी हत्या :एएसपी ने बताया कि मृतक आरोपी गुलशन की पत्नी पर गलत नियत रखता था. जिसके बाद उसने किशोर को कई बार समझाया था. लेकिन, वह नहीं माना. जिसके बाद उसने अपने भतीजे को व्हाट्सएप काॅल करके बताया. बात सुनने के बाद भतीजे ने ही उससे कहा कि तुम उसे किसी बहाने से कहीं दूर ले जाकर मार दो और किसी को बताना मत, जो होगा देख लिया जायेगा. पुलिस ने बताया कि 11 मार्च को करीब 11 बजे किशोर को आरोपी गुलशन घर से अपनी बाइक से सामान खरीदने के बहाने ले गया. इस दौरान उसने पहले शराब खरीदी, फिर दोनों ने शराब पी. उसके बाद दुर्गीपुर गांव के पास खेत में ईंट से कूचकर हत्या कर दी और शव को छोड़कर चुपचाप चला आया था.