राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - युवक की हत्या

Bundi lover murder case, बूंदी में प्रेमी युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Bundi lover murder case
Bundi lover murder case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 7:17 PM IST

बूंदी.जिले की दबलाना थाना पुलिस ने रेण में हुई प्रेमी युवक की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि तीन दिन पहले प्रेमी उसके एक अन्य साथी के साथ उसकी प्रेमिका से मिलने के लिए रेण गया, जहां आरोपी उसके साथियों के साथ मिलकर प्रेमी और उसके मित्र की पिटाई की. इस पिटाई में प्रेमी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

जानें पूरा मामला :दबलाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को थाना क्षेत्र के रेण इलाके में नरेंद्र और उसके साथी जुगराज के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें गांव से कुछ दूर सड़क पर फेंक दिया था. इसके बाद दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई थी. इस मामले में कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. वहीं, गुरुवार को पुलिस ने रामराज नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -Kota Crime News : पति को अश्लील फोटो भेजने से नाराज महिला ने लिव इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

पिटाई के बाद दोनों को सड़क किनारे फेंका :मृतक नरेंद्र और जुगराज तीन दिन पहले अपने गांव से रिश्तेदार के यहां खाना खाने के लिए गए थे. इसी दौरान नरेंद्र अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया. इस बात का पता प्रेमिका के परिजनों को चला तो उन्होंने दोनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने दोनों युवकों के साथ इतनी बुरी तरह से मारपीट की, कि दोनों लहूलुहान हो गए. इसके बाद आरोपियों ने दोनों को घायल अवस्था में रेण गांव से कुछ दूर सड़क पर फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details