बूंदी.जिले की दबलाना थाना पुलिस ने रेण में हुई प्रेमी युवक की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि तीन दिन पहले प्रेमी उसके एक अन्य साथी के साथ उसकी प्रेमिका से मिलने के लिए रेण गया, जहां आरोपी उसके साथियों के साथ मिलकर प्रेमी और उसके मित्र की पिटाई की. इस पिटाई में प्रेमी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
जानें पूरा मामला :दबलाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को थाना क्षेत्र के रेण इलाके में नरेंद्र और उसके साथी जुगराज के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें गांव से कुछ दूर सड़क पर फेंक दिया था. इसके बाद दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई थी. इस मामले में कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. वहीं, गुरुवार को पुलिस ने रामराज नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.