बूंदी.तिल चौथ पर जिले की चौथ माता मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. बाणगंगा स्थित चौथ माता के दर्शन के लिए सुबह 3 बजे से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. शाम तक लगभग 2 लाख भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच चुके थे. वहीं, केशोरायपाटन क्षेत्र की बीरज की चौथ व हिंडोली की चौथ माता के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. तीनों मंदिरों में दर्शन के लिए देर शाम तक भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.
अल सुबह ही पैदल यात्रियों के कई जत्थे दूरदराज से माता के जयकारे के साथ मंदिर पहुंचने लगे. दोपहर बाद तक मंदिर का पूरा पांडाल भक्तों से भर गया. चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रती महिला-पुरुष माता के दर्शन के लिए इंतजार करते रहे. चौथ माता के मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. माता के मंदिर परिसर सहित शहर के प्रमुख चौराहे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.