राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाणगंगा चौथ माता के मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 2 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

तिल चौथ पर बूंदी की बाणगंगा चौथ माता के मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा. दूरदराज से पहुंचे 2 लाख से ज्यादा भक्तों ने माता के दर्शन किए.

चौथ माता के मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
चौथ माता के मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 9:15 PM IST

बूंदी.तिल चौथ पर जिले की चौथ माता मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. बाणगंगा स्थित चौथ माता के दर्शन के लिए सुबह 3 बजे से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. शाम तक लगभग 2 लाख भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच चुके थे. वहीं, केशोरायपाटन क्षेत्र की बीरज की चौथ व हिंडोली की चौथ माता के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. तीनों मंदिरों में दर्शन के लिए देर शाम तक भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.

अल सुबह ही पैदल यात्रियों के कई जत्थे दूरदराज से माता के जयकारे के साथ मंदिर पहुंचने लगे. दोपहर बाद तक मंदिर का पूरा पांडाल भक्तों से भर गया. चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रती महिला-पुरुष माता के दर्शन के लिए इंतजार करते रहे. चौथ माता के मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. माता के मंदिर परिसर सहित शहर के प्रमुख चौराहे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़ें-सकट चौथ व्रत के दौरान भूलकर भी न करें ये काम...जानिए व्रत का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

हिंडोली के कालदा चौथ माता मंदिर में उमड़ी भीड़ :हिंडोली में हनुमान जी का झोपड़ा में स्थित चौथमाता, बसौली क्षेत्र की कालदा चौथ माता के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. अल सुबह से ही पैदल यात्रियों के जत्थे डीजे की धुन पर माता के भजनों पर नाचते गाते मंदिर पहुंचे. पैदल यात्रियों का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details