बाड़मेर. जिले में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. महिला अपनी बेटी से मिलने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि एक युवक और दो बच्चे घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया है.
ग्रामीण थाने के हेड कांस्टेबल आनंद सिंह ने बताया कि 60 वर्षीय धापू देवी पत्नी शंकर लाल सुथार उसकी बेटी के देवर मनोज के साथ बाइक पर सवार होकर आंटी गांव जा रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के लंगेरा फांटा जैन मंदिर के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिस बाइक सवार महिला, एक युवक और उसके दो बच्चे घायल हो गए. इसके बाद आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया है. जबकि मनोज और उसके उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.