राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब के लिए बार-बार पैसे मांग तंग करता था बेटा, वृद्ध मां ने की आत्महत्या - old woman committed suicide - OLD WOMAN COMMITTED SUICIDE

चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ गांव में एक वृद्धा ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि उसका बेटा शराब के लिए पैसे मांग मां को परेशान करता था.

old woman committed suicide in Chittorgarh
वृद्ध मां ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 3:17 PM IST

चित्तौड़गढ़. बेगूं थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला ने गत रात्रि आत्महत्या कर ली. इस दौरान उसका बेटा घर पर खाना खा रहा था, लेकिन जैसे ही बाहर निकला, तो अपनी मां को देख चीख पड़ा. वृद्धा शराब के लिए बेटे द्वारा बार-बार पैसे मांगने से परेशान थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

घटना बेगूं थाना अंतर्गत कहार राजगढ़ गांव की है. देर रात सूचना मिली कि 60 वर्षीय नानी बाई पत्नी मोहनलाल कहार ने आत्महत्या कर ली. सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि बेटे गणेश द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि रात करीब 8 बजे उसकी मां ने खाना बनाया और खाना खाकर उसे खाना खाने के लिए बैठाया.

पढ़ें:दूसरे लड़के से बात करने पर नाराज प्रेमी ने कमरे पर बुलाकर प्रेमिका का गला रेता, फिर की खुदकुशी की कोशिश

उसने खाना खाने के दौरान अपनी मां को आवाज लगाई, तो कोई रिप्लाई नहीं मिला. वह बाहर निकला तो मां को देख चीख पड़ा. उसने पुलिस को बताया कि वह कभी कभार शराब के लिए अपनी मां से पैसे मांग लेता था, लेकिन बुधवार रात उसने कोई पैसे नहीं मांगे. परिजनों से पता चला है कि 3 साल पहले पिता मोहन के बाद उसके भाई की भी मौत हो गई थी. घटना के दौरान उसकी पत्नी और बच्चे गेहूं की कटाई के लिए खेत पर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details