चंदौली :चहनियां क्षेत्र के बलुआ स्थित गंगा नदी पर बने पुल से एक वृद्ध ने मोटरसाइकिल खड़ी करके नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से वृद्ध की तलाश शुरू कराई, लेकिन तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि इसी बीच वृद्ध तैरते हुए महुअर कलां घाट पहुंच गया.
बलुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि नाथुपुर गांव निवासी उमाशंकर सिंह (65 वर्ष) पुत्र स्व० उमराव सिंह दुकानों पर मसाला सप्लाई करते हैं. बुधवार शाम वह अपने बड़े पुत्र के घर वाराणसी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. बलुआ गंगा नदी पुल पर पहुंचने पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और अपना चप्पल, झोला नीचे रखने के बाद गंगा नदी में छलांग लगा दी. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शोर मचाने के साथ पुलिस को सूचना दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में कूदे उमाशंकर सिंह की काफी तलाश कराई गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हालांकि इस बीच वृद्ध खुद तैरते हुए महुअर कलां घाट पहुंच गए. जहां से उन्हें समझा बुझाकर घर भेज दिया गया.