छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अधिकारी कर्मचारी निकाय चुनाव ट्रेनिंग सेशन में अनुपस्थित, कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस - ABSENT IN TRAINING SESSION

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला निर्वाचन अधिकारी ने ट्रेनिंग सेशन में अनुपस्थित रहने वाले 42 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया है.

absent in training session
ट्रेनिंग सेशन में अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 7:43 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान कर्मियों के लिए 25 जनवरी को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मरवाही में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें 42 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित थे. जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने सभी को नोटिस जारी करके 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है.

संतोषजनक जवाब नहीं होने पर एकपक्षीय कार्रवाई :जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि नगर पालिका, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए मतदान दल में आपकी ड्यूटी लगाई गई है. मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 25 जनवरी को आयोजित हुआ था, जिसमें आप अनुपस्थित रहे. यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण दंडनीय है.

ट्रेनिंग सेशन 1-प्रशिक्षण केन्द्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा में अनुपस्थित 28 अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम- प्रदीप कुमार डोंगरी सहायक ग्रेड 3, तीरथ सिंह कौराई प्रधान पाठक, संजीव कुमार शर्मा सहायक ग्रेड 3, योगेश कुमार शर्मा सहायक ग्रेड 3, राजेश सोनी सहायक ग्रेड 3, जवाहर साहू सहायक ग्रेड 3, मनीष कुमार तिवारी सहायक ग्रेड 3, शारदा रोहिणी सहायक ग्रेड 3, भूषणलाल ठाकुर सहायक श्रम, रमेश्वर कंवर श्रम निरीक्षक, संतोष कुमार साहू श्रम उप निरीक्षक, राजू सिंह पोर्ते सहायक ग्रेड तीन, शिवपाल सिंह धीवर सहायक मतस्य, योगेश कुमार दुबे क्षेत्र सहायक, भूपेन्द्र सिंह गौतम क्षेत्र सहायक, संजीव कुमार तिवारी संभागीय खेल अधिकारी, मनीष कुमार उप अभियंता, एस एन शुक्ला मानचित्रकार, बी शंकर मुड़ियार सहायक ग्रेड 2, खेमराज सिंह अमीन, अमर सिंह महाप्रबंधक, भूषणलाल जाटवर सहायक ग्रेड 1, नारायण साहू अधिष्ठाता, विनोद कुमार राठौर सहायक ग्रेड 3, कुमार सिंह क्षत्री उप अभियंता, कुलेश्वर वर्मा उप अभियंता, तकेश्वर साहू सहायक ग्रेड 3 एवं पीयुष मिश्रा सहायक ग्रेड 3 अनुपस्थित थे.

ट्रेनिंग सेशन 2-प्रशिक्षण केन्द्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पेंड्रा में अनुपस्थित 6 अधिकारी-कर्मचारी- शशांत अनंत मत्स्य निरीक्षक, आईपी श्रीवास्तव प्राचार्य, गणेश प्रसाद यादव सहायक ग्रेड 3, अरूण कुमार पाठक प्रा. शा. तकनीकी, जीडी पनरिया सहायक ग्रेड 2 एवं कुलजीत सिंह पैकरा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी.

ट्रेनिंग सेशन 3-प्रशिक्षण केन्द्र स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मरवाही में अनुपस्थित 8 अधिकारी-कर्मचारी- अनिल कुमार यादव सहायक ग्रेड दो, तारनदास जाटवर शिक्षक, मुकंद सिंह पैकरा सहायक ग्रेड 3, महबूब खान सहायक ग्रेड 3, मनीष कुमार सातुवाला उप अभियंता, परमार सिंह कंवर उप अभियंता, इतवारीलाल गर्ग सहायक ग्रेड 3 एवं रामनिवास रजक सहायक ग्रेड 3 को नोटिस जारी किया गया है.

बीजेपी ने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर खेला दांव, युवाओं के बीच हैं लोकप्रिय

छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में मेयर उम्मीदवार, बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज हैं आमने सामने

दुर्ग नगर निगम में मेयर पद की तस्वीर साफ, दिग्गजों के चहेते होंगे आमने सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details