बोकारो: जिले में चुनाव कार्य के बीच बुधवार को एक वीएलडब्ल्यू की पिटाई की चर्चा दिनभर होती रही. आरोप है कि एक बड़े अधिकारी ने समय पर चुनाव संबंधी रिपोर्ट नहीं देने पर वीएलडब्ल्यू की पिटाई कर दी. बताया जाता है कि पीड़ित वीएलडब्ल्यू बीएलओ का सुपरवाइजर के रूप में कार्य कर रहा था. कुछ बीएलओ द्वारा उसे रिपोर्ट नहीं उपलब्ध कराया गया था. इस कारण वह बड़े अधिकारी को अब तक रिपोर्ट नहीं सौंप सका था. इस कारण बड़े साहब नाराज हो गए और और वीएलडब्ल्यू की पिटाई कर दी.
आक्रोशित कर्मियों ने थोड़ी देर के लिए चुनाव कार्य बंद किया
वहीं घटना से आक्रोशित कर्मियों ने थोड़ी देर के लिए चुनाव कार्य बंद कर दिया. मामला तूल पकड़ता और विरोध होता देख चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बात की. उसके बाद उन्होंने जल्द मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बोकारो के डीडीसी संदीप कुमार डिस्पैच सेंटर पहुंचे थे. उन्होंने कर्मचारी संघ और कर्मियों से बात की. उसके बाद चुनाव में लगे कर्मियों ने काम शुरू किया.
वहीं इस संबंध में चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया ने कहा कि मामले के विषय में पता लगाया जा रहा है. पूरा मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है. इस कारण वह मामले में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं.
कर्मचारियों ने घटना को अनुचित ठहराया