झारखंड

jharkhand

बोकारो में वीएलडब्ल्यू से मारपीट! समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर हुई पिटाई - Officer Assaulted VLW In Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 9:25 PM IST

Election worker assaulted in Bokaro. बोकारो में चुनाव कर्मी की पटाई की चर्चा है. आरोप है कि एक अधिकारी ने समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर कर्मी की पिटाई कर दी है.

Election Worker Assaulted In Bokaro
बोकारो के चास में बनाया गया डिस्पैच सेंटर और मौजूद कर्मचारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

जानकारी देते कर्मचारी और अपर नगर आयुक्त . (वीडियो-ईटीवी भारत)

बोकारो: जिले में चुनाव कार्य के बीच बुधवार को एक वीएलडब्ल्यू की पिटाई की चर्चा दिनभर होती रही. आरोप है कि एक बड़े अधिकारी ने समय पर चुनाव संबंधी रिपोर्ट नहीं देने पर वीएलडब्ल्यू की पिटाई कर दी. बताया जाता है कि पीड़ित वीएलडब्ल्यू बीएलओ का सुपरवाइजर के रूप में कार्य कर रहा था. कुछ बीएलओ द्वारा उसे रिपोर्ट नहीं उपलब्ध कराया गया था. इस कारण वह बड़े अधिकारी को अब तक रिपोर्ट नहीं सौंप सका था. इस कारण बड़े साहब नाराज हो गए और और वीएलडब्ल्यू की पिटाई कर दी.

आक्रोशित कर्मियों ने थोड़ी देर के लिए चुनाव कार्य बंद किया

वहीं घटना से आक्रोशित कर्मियों ने थोड़ी देर के लिए चुनाव कार्य बंद कर दिया. मामला तूल पकड़ता और विरोध होता देख चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बात की. उसके बाद उन्होंने जल्द मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बोकारो के डीडीसी संदीप कुमार डिस्पैच सेंटर पहुंचे थे. उन्होंने कर्मचारी संघ और कर्मियों से बात की. उसके बाद चुनाव में लगे कर्मियों ने काम शुरू किया.

वहीं इस संबंध में चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया ने कहा कि मामले के विषय में पता लगाया जा रहा है. पूरा मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है. इस कारण वह मामले में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं.

कर्मचारियों ने घटना को अनुचित ठहराया

इधर, कर्मचारियों ने इस प्रकार की घटना को अनुचित ठहराया और कार्रवाई का इंतजार करने के बाद अगला निर्णय लेने की बात कही. मीडिया ने जब पीड़ित से बयान लेने की कोशिश की तो उक्त वीएलडब्लू को सेक्टर 8 डिस्डपैच सेंटर से डीसी के पास ले जाने की बात कहते हुए वहां से हटा लिया गया.

बताते चलें कि इससे पूर्व भी प्रशिक्षण केंद्र में भी एक व्यक्ति की पिटाई हुई थी. हालांकि वह मामला दब गया था. इधर, पक्ष लेने के लिए जब अधिकारी को कॉल किया गया जो उन्होंने रिसीव नहीं किया.

ये भी पढ़ें-

बीजेपी ने चुनाव आयोग से बोकारो एसपी को हटाने की मांग की, जानिए क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024

उत्तरी छोटानागपुर रेंज के आईजी ने अधिकारियों संग की चुनावी तैयारी की समीक्षा, कहा- बूथों पर उपलब्ध कराएं बुनियादी सुविधाएं - Lok Sabha Election 2024

बोकारो डीसी विजया जाधव ने किया दो पदाधिकारियों को शो-कॉज, 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details