देवघर: ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को देवघर पहुंचे. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में उन्होंने पूजा अर्चना की और राज्य के लोगों के बेहतर भविष्य की प्रार्थना की. राज्यपाल रघुवर दास के मंदिर पहुंचने से पहले से ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
गौरतलब हो कि राज्यपाल रघुवर दास के बाबा धाम मंदिर की पूर्व सूचना मंदिर प्रबंधन को दी गई थी. जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने विशेष तैयारी कर रखी थी. बाबा मंदिर में राज्यपाल रघुवर दास को मंदिर के तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई. रघुवर दास ने पूरे विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा की. पूजा करने के बाद राज्यपाल रघुवर दास ने मीडिया को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि सावन में वीआईपी पूजा के कारण आम श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए उन्होंने सावन से पहले ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर राज्य के लोगों के बेहतर भविष्य की कामना की. आपको बता दें कि रघुवर दास झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. साल 2019 में हुए चुनाव में वे भाजपा के बागी नेता सरयू राय से चुनाव हार गए थे. बाद में उन्हें ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया.