झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रशासनिक रोक के बावजूद विवादित जमीन पर हो रहा था मंदिर निर्माण, रैयत ने किया विरोध, एसडीओ ने कहा-होगी जांच - OCCUPYING OTHERS LAND

कोडरमा में विवादित जमीन पर मंदिर का निर्माण हो रहा था. जमीन मालिक ने इसका विरोध किया और इसे जमीन हड़पने की साजिश बताया है.

OCCUPYING OTHERS LAND
कोडरमा में जमीन विवाद का मामला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 1:07 PM IST

कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित मसनोडीह में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. जमीन पर प्रशासनिक रोक के बावजूद मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. जमीन मालिक ने इस पर विरोध जताया है.

बता दें कि इस जमीन के खतियानी रैयत पिंकू कुमार ने अपनी जमीन को दबंगों से बचाने के लिए डीसी, एसपी समेत तमाम आला अधिकारियों को आवेदन के साथ-साथ जमीन से जुड़े जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए थे, जिसके बाद उक्त जमीन पर एसडीओ के द्वारा भारतीय न्याय संहिता 163 लागू किया गया है और किसी भी तरह के निर्माण कार्य को उक्त जमीन पर प्रतिबंधित किया गया है.

कोडरमा में जमीन विवाद का मामला (Etv Bharat)

बावजूद इसके दबंग और भू-माफियाओं की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उक्त जमीन पर पहुंच गए और मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और मंदिर का निर्माण करने लगे.

इधर बढ़ते तनाव को देखते हुए विवादित भूमि पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जमीन के रैयत पिंकू कुमार ने बताया कि इस जमीन से संबंधित सारे दस्तावेज उनके पास हैं और यह जमीन उनकी ही है. इसके बावजूद गांव के दबंग जो उनकी इस जमीन को हड़पना चाहते हैं, अब मंदिर निर्माण का सहारा लेकर ग्रामीणों को एकजुट करने में लगे हैं और इस काम में वह सफल भी हो गए हैं.

प्रशासन की रोक के बावजूद मंदिर निर्माण के लिए दबंग व ग्रामीण भूमि पूजन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दबंगों ने इस जमीन के लिए 5 लाख रुपए भी उनसे मांगे थे. मगर जब रूपये नहीं दिए तो अब ऐसे दादागिरी कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.

इधर इस मामले को लेकर एसडीओ रिया सिंह ने दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए 20 जनवरी को बुलाया है. उन्होंने कहा कि कागजात की जांच के बाद फैसला होगा और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
Sidhi Woman Assaulted: जमीनी विवाद में महिला के साथ क्रूरता, निजी अंग में डाली लोहे की रॉड, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

साहिबगंज में जमीन विवाद में छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान, खूनी संघर्ष में भाभी और भतीजा जख्मी

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में व्यक्ति की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - Fight over land dispute

ABOUT THE AUTHOR

...view details